Bihar Mega Industrial Parks: नए मेगा औद्योगिक पार्कों की तैयारी तेज, जमीन अधिग्रहण को लेकर सामाजिक प्रभाव आकलन शुरू
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/17/article/image/park-1768633766386.webpनए मेगा औद्योगिक पार्कों की तैयारी तेज
राज्य ब्यूरो,पटना। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने राज्य में नए औद्योगिक पार्क की जमीन अधिग्रहण के लिए सामाजिक प्रभाव आकलन शुरू कर दिया है। यह किसी योजना के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रारंभिक प्रक्रिया है। इसमें बताया जाता है कि अधिग्रहण समाज के लिए अनुकूल है या नहीं। इस प्रक्रिया में जन सुनवाई भी होती है। आम लोगों की राय ली जाती है। उनकी आपत्तियों को दर्ज किया जाता है। कुल 24 जिलों में नए औद्योगिक क्षेत्रों के निर्माण के लिए 11 हजार 713 एकड़ से अधिक जमीन अधिग्रहण प्रस्तावति है।
विभागीय निदेशक की अध्यक्षता में पिछले दिनों हुई भू अर्जन पदाधिकारियों की बैठक में कहा गया कि मेगा औद्योगिक पार्क के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया तेज किया जाए।
कहा गया कि जिन जिलों में सामाजिक प्रभाव आकलन के लिए आवंटन मिल चुका है, वहां तुरंत यह काम शुरू किया जाए।
कुछ जिलों में जन सुनवाई पूरी हो गई है। ऐसे जिलों की एजेंसी को अपनी रिपोर्ट जिला भू अर्जन अधिकारी को सौंपने का निर्देश दिया गया है। बैठक में बताया गया कि कुछ जिलों के लिए बियाडा की ओर से अभी तक अधियाचना ही नहीं भेजी गई है।
बियाडा को ऐसे जिलों के लिए अधियाचना भेजने को कहा गया है।
गया में सबसे अधिक अधिग्रहण
-गया जिले में दो औद्योगिक पार्क का निर्माण होना है।मोहनपुर एवं फतेहपुर में क्रमश: छह एवं सात सौ एकड़ एकड़ जमीन का अधिग्रहण हो रहा है। वैशाली में 1234 एकड़, बेगूसराय में 991 एकड़ जमीन का अधिग्रहण होना है।
अन्य जिलों-अनुमंडलों में अधिग्रहण का रकबा (एकड़ में)
सीतामढ़ी
504.53
सुपौल
494
कटिहार
252
सिवान
167
सहरसा
420
मधुबनी
252
लौकही
460
नालंदा
524
नवादा
139
औरंगाबाद
441
शेखपुरा
250
दरभंगा
385
भोजपुर
249
रोहतास
515
मुजफ्फरपुर
700
शिवहर
270
पूर्णिया
279
मधेपुरा
548
अरवल
61.24
मुंगेर
466
पटना
742
भागलपुर
13.45।
इन एजेंसियों को जिम्मेवारी
[*]चंद्रगुप्त प्रबंध्रन संस्थान
[*]एलएन मिश्रा संस्थान आद्री
[*]एएन सिन्हा समाज अध्ययन संस्थान
[*]विकास प्रबंधन संस्थान
[*]हाल में बिपार्ड को भी गया जिले में होने वाले अधिग्रहण के लिए इस सूची में जोड़ा गया है।
Pages:
[1]