deltin33 Publish time 1 hour(s) ago

शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती बोले- बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों के विरोध में भारत के मुस्लिम उठाएं आवाज

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/17/article/image/Shankaracharya-Nischalananda-Saraswati-in-Prayagraj-Magh-Mela-1768633847970.webp

प्रयागराज के माघ मेला में त्रिवेणी मार्ग स्थित शिविर में पुरी पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती। जागरण



जागरण संवाददाता, प्रयागराज। पुरी पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती माघ मेला के त्रिवेणी मार्ग स्थित शिविर पहुंच गए हैं। यहां अनुयायायों व श्रद्धालुओं ने उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कहा, भारत के खिलाफ कितना भी षडयंत्र कोई रच लें, भारत का कुछ नहीं बिगड़ेगा। इसकी वजह यह कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कूटनीति के मामले में माहिर हैं।
देश की सीमाएं पूरी तरह सुरक्षित

शंकराचार्य बोले कि देश की सीमाएं पूरी तरह सुरक्षित हैं। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर उन्हाेंने कहा कि भारत में जब तक हिंदू सुरक्षित हैं तब तक मुसलमान भी सुरक्षित हैं। बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार को लेकर भारत के मुसलमानों को आवाज उठानी चाहिए।
गोवंश हत्या पर पूरी तरह सरकार रोक लगाए

गाेवंश की हत्या केे प्रश्न पर शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती बोले, पहले बैलों से खेती होती थी, तब बैलों की देखभाल की जाती थी। वर्तमान में महायंत्रों अर्थात ट्रैक्टर से खेती की जा रही है। इसलिए उनकी कोई कद्र नहीं रह गई है। सरकार को चाहिए की गाोवंश की हत्या पर पूरी तरह से रोक लगाए।
प्रयागराज में शंकराचार्य का अभिनंदन

इससे पूर्व शंकराचार्य हावड़ा (पश्चिम बंगाल) से नेताजी एक्सप्रेस ट्रेन से सुबह साढ़े 10 बजे प्रयागराज जंक्शन पहुंचे। वहां बड़ी संख्या में शिष्यों ने उनका अभिनंदन किया। उसके बाद वह माघ मेला स्थित शिविर पहुंचे। यहां पुष्प वर्षा व वैदिक मंत्रोच्चार के बीच स्वागत हुआ। शंकराचार्य 26 जनवरी तक माघ मेला शिविर में प्रवास करेंगे।
दर्शन, दीक्षा एवं संगोष्ठी के साथ हिंदूराष्ट्र धर्म सभा

पुरी मठ के प्रफुल्ल चैतन्य ब्रह्मचारी ने बताया कि प्रतिदिन सुबह 11 बजे से दर्शन, दीक्षा एवं संगोष्ठी तथा शाम पांच बजे से हिंदूराष्ट्र धर्म सभा का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान आचार्य विवेक मिश्र वृंदावन, प्रफुल्ल ब्रह्मचारी, राजेश ब्रह्मचारी, हृषिकेश ब्रह्मचारी, संतोष त्रिपाठी, शुभम सिंह, नीरज मिश्रा, बबलू ओझा, डाॅ. एलएस ओझा, विवेक मिश्र आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- UP Board Practical Exam 2026 : इंटरमीडिएट प्रायोगिक परीक्षा के छात्र-छात्राओं के अनुक्रमांक जारी, परीक्षक नियुक्त

यह भी पढ़ें- UP Board : NEP 2020 के तहत व्यावसायिक ट्रेड्स के पाठ्यक्रम तैयार, समिति ने यूपी बोर्ड को सौंपे
Pages: [1]
View full version: शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती बोले- बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों के विरोध में भारत के मुस्लिम उठाएं आवाज

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com