Taj Mahal Urs का विरोध: धर्म ध्वज चढ़ाने के एलान पर मीरा राठौर नजरबंद
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/17/article/image/meera-house-arrests-1768635036391.webpघर में नजरबंद मीरा राठौर।
जागरण संवाददाता, आगरा। ताजमहल में मनाए जा रहे शाहजहां के उर्स के विरोध में पुलिस ने अखिल भारत हिन्दू महासभा की जिलाध्यक्ष मीरा राठौर को ताजगंज स्थित उनके घर में नजरबंद किया है।
21 मीटर का धर्म ध्वज चढ़ाने का एलान किया था
उर्स में चादरपोशी के विरोध में मीरा राठौर ने 21 मीटर का धर्म ध्वज चढ़ाने का एलान किया था। पुलिस रात को ही उनके नगला महादेव में स्थित घर पहुंच गई थी। मीरा राठौर ने कहा कि वह हार नहीं मानेंगी। दोपहर को घर से ताजमहल के लिए निकलेंगी और ध्वज चढ़ाकर रहेंगी। नगला महादेव में फोर्स तैनात है।
Pages:
[1]