RSSB Driver Result 2026: राजस्थान वाहन चालक परीक्षा का रिजल्ट जारी, इन स्टेप्स से करें डाउलोड
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/17/article/image/rssb-new-1768635872611.webpRSSB Driver Result 2026: यहां देखें पूरी जानकारी।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) की ओर से ड्राइवर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे और रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब वे आरएसएसबी की ऑफिशियल वेबसाइटrssb.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें, आरएसएसबी की ओर से ड्राइवर भर्ती परीक्षा का आयोजन 23 नवंबर को किया गया था। इसके साथ ही आंसर-की 10 दिसंबर को जारी की गई थी।
RSSB Driver Result 2026: इन स्टेप्स से डाउनलोड करें रिजल्ट
आरएसएसबी की ओर से ड्राइवर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया है। उम्मीदवार यहां बताए गए निम्नलिखित स्टेप्स की मदद से अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
[*]रिजल्ट देखने एवं डाउलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर विजिट करें।
[*]अब वेबसाइट के होमपेज पर रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें।
[*]रिजल्ट सेक्शन पर जाने के बाद \“RSSB Driver Result 2026\“ लिंक पर क्लिक करें।
[*]लिंक पर क्लिक करने के बाद रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा।
[*]अंत में इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।
इतने पदों पर होगी भर्ती
राजस्थान बोर्ड की ओर से ड्राइवर के कुल 2756 पदों पर भर्ती की जाएगी। बता दें, बोर्ड की ओर से परीक्षा का आयोजन 23 नवंबर, 2025 को किया गया था। इसके साथ ही इस परीक्षा में उम्मीदवारों से हिंदी, अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान और अंग्रेजी विषय से 200 अंकों के 120 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे गए थे। यह परीक्षा दो घंटे के लिए आयोजित कराई गई थी, जिसमें प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक-तिहाई अंक की नेगेटिव मार्किंग की गई थी।
परीक्षा में शामिल हुए सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे रिजल्ट डाउनलोड करने के बाद उसमें अपना नाम, रोल नबंर आदि की जांच अच्छे से कर लें। इसके साथ ही अगले चरण की प्रक्रिया से संबंधित नई अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट अवश्य विजिट करते रहें।
यह भी पढ़ें: UP Stenographer Admit Card 2026: यूपीएसएसएससी स्टेनोग्राफर एडमिट कार्ड जारी, 20 जनवरी को होगी परीक्षा
Pages:
[1]