Chikheang Publish time 1 hour(s) ago

माघ में मौनी के महास्नान को संगम नगरी में उमड़ी भीड़, मुख्य पर्व का स्नान 18 जनवरी को है, शुभ मुहूर्त भी जान लें

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/17/article/image/Mauni-Amavasya-Crowd-at-Prayagraj-1768635554241.webp

प्रयागराज माघ मेला में मौनी अमावस्या के एक दिन पूर्व संगम स्नान को उमड़ी भीड़, प्रशासन अलर्ट है।



जागरण संवाददाता, प्रयागराज। महाकुंभ के ठीक बाद माघ मेला के सबसे बड़े स्नान पर्व मौनी अमावस्या पर पावन संगम की पवित्र रेती पर शनिवार से ही जन समुद्र उमड़ने लगा है। माघ के इस मुख्य पर्व के स्नान का शुभ मुहूर्त रविवार भोर में चार बजे के बाद का है, लेकिन देश भर से श्रद्धालु शनिवार से ही मेला क्षेत्र में पहुंचने लगे हैं।
आज शाम से डायवर्जन प्लान लागू होगा

मेला प्रशासन का अनुमान है कि लगभग साढ़े तीन से चार करोड़ के बीच श्रद्धालु पवित्र त्रिवेणी में पुण्य की डुबकी लगाएंगे। इसके मुताबिक ही सभी प्रबंध किए गए हैं। शहर से लेकर माघ मेला तक का ट्रैफिक डायवर्जन विशेष रूप से लागू हो गया है। शनिवार शाम को जिला स्तर का डायवर्जन प्लान लागू हो जाएगा।

https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/17/template/image/devotees-going-prayagraj-sangam-1768635951401.jpg
ट्रेन व बस से भारी संख्या में संगम नगरी आ रहे श्रद्धालु

शनिवार को ट्रेनों और रोडवेज बसों के साथ ही टाटा मैजिक, ट्रकों व ट्रैक्टर ट्राली भी भारी संख्या में श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया है। सबसे ज्यादा लोग निजी वाहनों से आ रहे हैं। लगभग एक लाख 30 हजार वाहनों की क्षमता के कुल 42 पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। इसी तरह लगभग तीन लाख क्षमता के 16 होल्डिंग एरिया हैं।
आज शाम मुख्यमंत्री महास्नान के प्रबंधों को परखेंगे

माघ मेला के प्रमुख स्नान पर्व मौनी अमावस्या पर तीर्थराज में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ को लेकर प्रशासन से लेकर शासन तक हर पल की जानकारी ले रहा है। स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार सुबह 10 बजे उच्चाधिकारियों से वार्ता की। वह शाम चार बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग कर महास्नान के प्रबंधों को परखेंगे। मुख्य सचिव समेत कई अपर मुख्य सचिव व प्रमुख सचिवों ने भी अपने विभागों के उच्चाधिकारियों को तत्परता और सतर्कता के साथ मेला में ड्यूटी करने के निर्देश दिए हैं।
रात 12 बजे से तीनों पुलों पर सिर्फ पैदल यात्री ही चलेंगे

डीजीपी ने पुलिस के उच्चाधिकारियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अलर्ट मोड में रहने के लिए निर्देश दिए हैं। मेला में 10 हजार पुलिसकर्मी तैनात हैं। मौनी अमावस्या पर गंगा पर फाफामऊ आजाद सेतु, यमुना पर नया और पुराना पुल बंद रहेगा। तीनों पुलों पर सिर्फ पैदल यात्रियों का ही आवागमन हो सकेगा। शनिवार रात 12 बजे से रविवार रात 12 बजे तक 24 घंटे तक तीनों पुलों को बंद रखने का प्रशासन ने निर्णय लिया है।
मौनी अमावस्या को लेकर प्रशासन का क्या है मेगा प्लान?

मौनी के स्नान पर्व पर प्रशासन के मेगा प्लान के तहत अलोपीबाग फ्लाईओवर भी वाहन की नो इंट्री रहेगी। भीड़ को नियंत्रित तथा श्रद्धालुओं के सुगम यात्रा के लिए शनिवार रात में 12 बजे से सभी 10 इमरजेंसी प्लान लागू किए जाएंगे। इन प्लान के मुताबिक ही पर्व संपन्न होगा। माघ मेला के मुख्य स्नान पर्व को लेकर प्रशासन और पुलिस की ओर से बड़ी प्लानिंग की गई है। संगम को एटीएस तथा अर्द्धसैनिक बलों के हवाले कियाा गया हैै।
चार एडीएम जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात

संगम के सर्कुलेटिंग एरिया संगम नोज, संगम माउथ, यमुना पट्टी व गंगा पट्टी में चार एडीएम जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किए गए हैं। इनके साथ चार एसडीएम भी सेक्टर मजिस्ट्रेट के तौर पर लगाए गए हैं। संगम पर घुड़सवार पुलिस के साथ ही डाग स्क्वायड तथा क्यूआरटी की छह टीमें लगाई गई हैं।
कई जिलों के एडीएम व एसडीएम बुलाए गए

इस स्नान पर्व को लेकर आसपास के जिलों मीरजापुर, चित्रकूट, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, प्रतापगढ़, जौनपुर, भदोही से भी एडीएम और एसडीएम बुला लिए गए हैं। वीआइपी घाट, किला घाट पर दो जोनल मजिस्ट्रेट, दो सेक्टर मजिस्ट्रेट हैं। माघ मेला के सबसे बड़े स्नान घाट एरावत पर दो जोनल मजिस्ट्रेट तथा दो सेक्टर मजिस्ट्रेट हैं। सभी पांटून पुलों तथा सभी स्नान घाटों पर एक-एक सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं, जिनके साथ सीओ व इंस्पेक्टर फोर्स के साथ तैनात किए गए हैं।

यह भी पढ़ें- शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती बोले- बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों के विरोध में भारत के मुस्लिम उठाएं आवाज

यह भी पढ़ें- किन्नर अखाड़ा में श्रीमहंत, महंत और महामंडलेश्वर का मंत्रोच्चार के साथ पट्टाभिषेक, संगम तट पर पिंडदान भी हुआ
Pages: [1]
View full version: माघ में मौनी के महास्नान को संगम नगरी में उमड़ी भीड़, मुख्य पर्व का स्नान 18 जनवरी को है, शुभ मुहूर्त भी जान लें

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com