Virat Ramayan Mandir Security: सहस्त्रलिंगम पीठ पूजा के लिए हाईअलर्ट पर मंदिर की सुरक्षा, पहुंचे 2.5 लाख भक्त
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/17/article/image/mandir-security-1768635597369.webpसहस्त्रलिंगम पीठ पूजा के लिए हाईअलर्ट पर मंदिर की सुरक्षा
संवाद सहयोगी, कल्याणपुर। विराट रामायण मंदिर में होने वाले सहस्त्रलिंगम की पीठ पूजा को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। आधार पीठ पर शिवलिंग की स्थापना को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए मंदिर परिसर में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की अहम बैठक आयोजित की गई।
बैठक के बाद जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल व पुलिस अधीक्षक ने मंदिर परिसर का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि कार्यक्रम के दिन किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
भीड़ प्रबंधन के लिए किए गए पुख्ता इंतजाम
चकिया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि सभी पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मी शाम पांच बजे तक अपने-अपने निर्धारित स्थल पर मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम क्षेत्र में किसी भी तरह की दुकान या ठेला लगाने की अनुमति नहीं होगी।
प्रशासन का अनुमान है कि इस भव्य आयोजन में लगभग ढाई लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंच सकते हैं। इसलिए भीड़ नियंत्रण को लेकर विशेष योजना बनाई गई है। मंदिर प्रबंधन को निर्देश दिया गया है कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अपने स्टाफ की संख्या बढ़ाएं और प्रवेश व निकास व दर्शन व्यवस्था को सुचारू रखें।
पूरी पूजा प्रक्रिया का होगा लाइव प्रसारण
श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मंदिर परिसर में बड़े एलईडी स्क्रीन लगाए जाएंगे। जिन पर लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से पूजन एवं शिवलिंग की स्थापना की प्रक्रिया दिखाई जाएगी।इससे दूर खड़े श्रद्धालु भी कार्यक्रम का दर्शन कर सकेंगे।प्रशासन ने आम लोगों से अपील की है कि वे निर्धारित नियमों का पालन करें और प्रशासन को सहयोग दें।
Pages:
[1]