गुरुग्राम में गोल्फ कोर्स रोड पर वरना कार डिवाइडर से टकराई, सिविल इंजीनियर की मौत; एक घायल
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/17/article/image/gurugram-news-1768635944112.webpजागरण संवाददाता, गुरुग्राम। डीएलएफ फेज एक थाना क्षेत्र में गोल्फ कोर्स रोड पर मेट्रो स्टेशन अंडरपास में तेज रफ्तार वरना कार डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई और दूसरा युवक घायल हो गया। उसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिवार वालों को सूचना दी है।
पुलिस के अनुसार मृत युवक की पहचान मूल रूप से राजस्थान के नीमकाथाना के रहने वाले 30 वर्षीय अनिल कुमार के रूप में की गई है। बताया जाता है कि अनिल अपने दोस्त के साथ उद्योग विहार स्थित एक निजी कंपनी में सिविल इंजीनियर थे।
शुक्रवार रात करीब 11 बजे यह दोनों लोग डीएलएफ फेज एक में निजी काम से कहीं जा रहे थे। रास्ते में डीएलएफ फेस एक मेट्रो स्टेशन के नीचे अंडरपास में गोल्फ कोर्स रोड पर इनकी कार डिवाइडर से टकरा गई।
हादसे में दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इन्हें निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां अनिल को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें- गुरुग्राम में सेक्टर-93 चौकी के बावर्ची को ट्रक ने मारी टक्कर, मौके पर मौत; फरार ड्राइवर की तलाश में पुलिस
Pages:
[1]