Chikheang Publish time 2 hour(s) ago

बस्ती के सोहगिया गांव में पागल कुत्ते का आतंक, घरों में कैद रहे बच्चे

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/17/article/image/Dog_Gkp-1768637418447.webp

तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण



संवाद सूत्र, छावनी, बस्ती। सोहगिया गांव में पागल कुत्ते के आतंक ने लोगों को घरों में कैद रहने के लिए मजबूर कर दिया है। जिसकी वजह से शुक्रवार को स्कूली बच्चे घरों में कैद रहे। ग्रामीणों का कहना है कि कहीं से यह पागल कुत्ता गांव में आ गया है और लोगों पर हमला कर दे रहा है। डर के कारण बच्चों को स्कूल नहीं भेजा।

ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की कोई टीम नहीं पहुंची। वन विभाग के रेंजर हरैया शरद नन्द तिवारी ने कहा कि कुत्ता पकड़ने का कार्य ग्राम पंचायत का है। अगर जंगली जानवर होते तो हम कुछ कर सकते थे। वहीं देर शाम तक कुत्ते के आतंकी की वजह से ग्रामीण भयभीत रहे।

गांव के राम बहादुर मिश्रा का बताया गांव की रहने वाली वंदना जो स्कूल से लौट रही थी तभी कुत्ते ने उनको झपटकर पटक दिया और जमीन पर गिर पड़ी और कई जगह काट लिया जिससे वह घायल हो गई। आज पूरा दिन बीत गया बच्चे घर के बाहर नहीं निकले हैं।

गांव के ही राहुल ने बताया सिर्फ बच्चे ही नहीं बुजुर्ग भी दहशत में हैं। राम बोध यादव ने कहा कि कई बार ग्रामीणों ने डंडे से उसे खदेड़ा, लेकिन लौटकर गांव में ही आ जा रहा है, जिससे सभी सहमे हुए हैं।

यह भी पढ़ें- क्वालिटी चेक में बस्ती जेल ने स्थापित किया कीर्तिमान, गुणवत्ता और सुविधाओं के लिए QRO ने दिए सर्टिफिकेट

राम गोविंद ने बताया कि गांव के कई कुत्तों को भी वह काट चुका है, जिससे गांव में संक्रमण भी फैलने की संभावना है। इस मामले में ग्राम प्रधान रघुपति सिंह का कहना है कि कल किसी तरीके से उसको पकड़ कर कहीं छोड़ा जाएगा।
Pages: [1]
View full version: बस्ती के सोहगिया गांव में पागल कुत्ते का आतंक, घरों में कैद रहे बच्चे

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com