Income Tax Raid: डेयरी कारोबारियों पर आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, बेनामी संपत्तियों का खुलासा
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/17/article/image/agra-it-raid-bholebaba-1768637392358.webpआयकर की गाड़ियां।
जागरण संवाददाता, आगरा। आयकर विभाग की डेरी कारोबारी और उससे जुड़ी फर्मों पर 39 घंटे बाद शुक्रवार रात 10 बजे तक सर्च जारी रही। आयकर विभाग की टीम डेरी कारोबारी और उससे जुड़े लोगों के आगरा, दिल्ली, कानपुर, अलीगढ़, सिरसागंज, जोधपुर, बीकानेर, दौसा और धौलपुर के 35 ठिकानों पर जांच कर रही है। विदेश में निवेश, बेनामी संपत्तियों और संपत्ति में निवेश की जानकारी सामने आने के बाद जांच का दायर बढ़ता जा रहा है।
150 अधिकारी और कर्मचारियों की टीम जांच में जुटी
आयकर विभाग के प्रधान आयकर निदेशक अन्वेषण, कानपुर अजय कुमार शर्मा के नेतृत्व और अपर आयकर निदेशक अन्वेषण, आगरा पीयूष कोठारी व उपनिदेशक आयकर अन्वेषण, आगरा हार्दिक अग्रवाल के निर्देशन में गुरुवार सुबह 10 बजे सर्च शुरू की गई।
कृष्ण मुरारी अग्रवाल और उनके बेटों गोविंद अग्रवाल व तरुण अग्रवाल द्वारा संचालित और भोले बाबा ग्रुप और हरीशंकर अग्रवाल और उनके बेटों जितेंद्र अग्रवाल व वीरेंद्र अग्रवाल के भोले बाबा मिल्क फूड इंडस्ट्रीज लिमिटेड के 20 से अधिक ठिकानों पर कर गुरुवार सुबह सात बजे से आयकर विभाग की टीम ने जांच शुरू की।
खरीद बिक्री के रिकॉर्ड के साथ ही बेनामी संपत्तियों का खंगाला जा रहा रिकॉर्ड
भोले बाबा डेरी ग्रुप से लिंक मिलने पर अन्य कारोबारियों की भी जांच में आयकर विभाग की टीम जुटी हुई है। कमला नगर के दाऊजी मिल्क फूड प्राइवेट लिमिटेड की दौसा स्थित फैक्ट्री में आयकर विभाग की कार्रवाई को मिलावटी घी बनाने वालों पर कार्रवाई के रूप में देखा जा रहा है। अभिषेक जैन व नमन जैन की पोद्दार मिल्क प्राइवेट लिमिटेड, सिरसागंज में कार्रवाई की गई।
बीकानेर में जांच में जुटी रहीं टीमें
बीकानेर में आशीष अग्रवाल और जोधपुर में घनश्याम सोनी के मालानी डेरी प्रोडक्ट पर टीम दूसरे दिन भी जांच में जुटी रही। टीम की जांच में अघोषित नकदी, गहने, संपत्ति में निवेश और करोड़ों रुपये की बेनामी संपत्तियों के साक्ष्य आयकर विभाग के हाथ लगे हैं। टीमें इसकी जांच में जुटी हैं।
आयकर विभाग की उप्र, दिल्ली और राजस्थान में टीम जांच में जुटी हुई हैं। टीम में 150 आयकर अधिकारी व कर निरीक्षक शामिल हैं। आयकर अधिकारी रंजन सैनी, हर्षवर्धन, संजीव कुमार, साेहन लाल आदि सर्च में शामिल हैं।
कानपुर देहात में आयकर कर्मियों की टीम कर रही जांच, बेनामी संपत्तियां होने की आशंका
आयकर विभाग की कानपुर व आगरा की टीम ने कानपुर देहात स्थित जैनपुर व छतेनी गांव में भोले बाबा डेरी के प्लांट समेत कई शहरों में छापेमारी की। इस दौरान दस्तावेज व कंप्यूटर हार्डडिस्क कब्जे में लिए हैं। अघोषित संपत्तियों व कर चोरी की आशंका पर जांच की गई है।
आयकर विभाग कानपुर जोन के प्रधान निदेशक अन्वेषण अजय शर्मा के निर्देश पर अपर निदेशक पीयूष कोठारी के नेतृत्व में छापेमारी की कार्रवाई संचालित की जा रही है। टीम में उप निदेशक हार्दिक अग्रवाल, आईटीओ रंजन सैनी, हर्षवर्धन, संजीव, सोहनलाल व अन्य आयकर निरीक्षक शामिल हैं।
डेरी उत्पाद का है कारोबार
आगरा निवासी कृष्ण मुरारी अग्रवाल, गोविंद, तरुण, हरिशंकर, वीरेंद्र व जितेंद्र अग्रवाल का डेरी उत्पाद का कारोबार है। भोगनीपुर के छतेनी व जैनपुर में प्लांट है। गुरुवार को आयकर टीम छतेनी प्लांट पर दस्तावेज खंगालकर चली गई थी। शुक्रवार को जैनपुर व छतेनी के प्लांट के कर्मियों के मोबाइल फोन जब्त कर गेट से निकासी व प्रवेश बंद करा दिया गया। यहां लेनदेन की रसीदों में गड़बड़ी मिलने की बात कही जा रही है।
कंप्यूटर और रजिस्टर में दर्ज जानकारियों के आधार पर उत्पादन व लेनदेन के विवरणों को जुटाया गया। कंपनी में कर चोरी व कई बेनामी संपत्तियां होने की आशंका है, जिसे आय में घोषित नहीं किया गया है।
Pages:
[1]