अंबाला में उत्तराखंड रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार की मौत, तीसरे दिन भी नहीं हुई शिनाख्त
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/17/article/image/lash-(1)-1768637705228.webpअंबाला में उत्तराखंड रोडवेज बस से टकराकर बाइक सवार की मौत, शिनाख्त नहीं
जागरण संवाददाता, अंबाला शहर। बलदेव नगर फ्लाईओवर के पास उत्तराखंड रोडवेज की बस की टक्कर से एक बाइक सवार की मौत हो गई। हादसा 14 जनवरी की शाम को हुआ, जब बस के अचानक ब्रेक लगाने से पीछे चल रही मोटरसाइकिल उससे टकरा गई। लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी।
हालांकि, वीरवार को थाना बलदेव नगर पुलिस ने बस चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने और गैर इरादतन हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। बाइक चालक जिस बाइक पर सवार था वह जांच में फर्जी नंबर मिला, बाइक की चेसिस का नंबर भी फर्जी पाया गया है। मृतक की उम्र करीब 40 साल आंकी जा रही है।
बलदेव नगर फ्लाईओवर के गंदे नाले के पास हुआ हादसा
राजविहार कॉलोनी, बलदेव नगर निवासी हितेंद्र चौधरी ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह 14 जनवरी को खाना खाने के बाद सर्विस लेन से बलदेव नगर से अंबाला कैंट की ओर जा रहा था। जब वह बलदेव नगर फ्लाईओवर के गंदे नाले के पास पहुंचा तो उसने देखा कि फ्लाईओवर से उतरते समय उत्तराखंड रोडवेज की बस नंबर यूके07 पीए 3126 के पीछे पंजाब नंबर की मोटरसाइकिल पीबी 70ए-7675 चल रही थी।
हितेंद्र के अनुसार, बस चालक तेज रफ्तार और लापरवाही से बस चला रहा था। फ्लाईओवर से नीचे उतरते ही बस चालक ने अचानक तेज ब्रेक लगा दिए, जिससे पीछे चल रही मोटरसाइकिल सीधे बस के पिछले हिस्से से टकरा गई। टक्कर के कारण बाइक सवार का सिर बस में जा लगा और वह सड़क पर गिर गया। हादसे के बाद बस चालक कुछ दूरी पर बस रोककर खड़ा हो गया।
हितेंद्र चौधरी ने बस का नंबर नोट किया और अन्य राहगीरों की मदद से घायल युवक को उठाकर जिला नागरिक अस्पताल अंबाला शहर पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शुक्रवार शाम तक भी उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी थी और शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने मोर्चरी में रखवाया हुआ है।
Pages:
[1]