परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़: प्रेमिका को वीडियो कॉल कर पूछा–शादी करोगी? ‘न’ सुनते ही उठाया खौफनाक कदम
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/17/article/image/Kanpur-Heartbreaking-Case-1768637699316.webpजागरण संवाददाता, कानपुर। कर्नलगंज निवासी 23 वर्षीय गौतम सोनकर लोहा मंडी के एक कारखाने में काम करता था। परिवार में पिता मिंटू सोनकर, मां दीपाली, छोटा भाई डुग्गू, तीन बहनें हैं। पिता ने बताया कि गौतम का खाड़ेपुर क्षेत्र की एक युवती से तीन साल से प्रेम प्रसंग था। जानकारी होने पर बेटे को काफी समझाया पर वह उससे शादी करना चाहता था, जबकि युवती दूसरी जाति की थी तो वह मना कर रही थी। शुक्रवार दोपहर बेटे ने पंखे में साड़ी का फंदा बनाने के बाद उसी युवती को वीडियो काल की और पूछा शादी करोगी। उसने न बोला तो बेटे ने फंदे से लटककर जान दे दी। पिता ने बताया गुरुवार शाम गौतम अपनी मां दीपाली को बाइक से भैरव मंदिर लेकर जा रहा था। अनियंत्रित होकर बाइक गिरने से दीपाली का कुल्हा टूट गया। वहीं उसी रात ससुर राकेश जा भी बीमारी से निधन हो गया था। शुक्रवार को उनका अंतिम संस्कार हुआ था और दोपहर को बेटे ने जान दे दी।
Pages:
[1]