अरुणाचल प्रदेश: जमी झील पर चलना पड़ा भारी, केरल के तीन पर्यटक डूबे; एक की मौत
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/17/article/image/Arunachal-Pradesh-Sea-Lake-1768638535525.webpअरुणाचल प्रदेश में जमी हुई झील में डूबे केरल के दो यात्री (फोटो-पीटीआई)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अरुणाचल प्रदेश की सेला झील की जमी हुई बर्फ के टूटने से केरल के तीन युवक डूब गए। इनमें से एक युवक की मौत हो गई है और एक युवक लापता है। वहीं तीसरे युवक को बाहर निकालने के बाद होश में लाया गया।
अधिकारियों ने शुक्रवार, 16 जनवरी को बताया कि पीड़ितों में से एक, दीनू, जिसकी उम्र 26 साल है, उसका शव बरामद कर लिया गया है, जबकि 24 साल के महादेव नाम के युवक की तलाश जारी है, जो अभी भी लापता है।
अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, सात पर्यटकों का एक समूह तवांग जिले में समुद्र तल से लगभग 13,700 फीट की ऊंचाई पर स्थित सेला झील पहुंचा था।
जमी हुई झील में डूबे तीन युवक
रक्षा मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है, \“अपनी यात्रा के दौरान, एक पर्यटक कथित तौर पर जमी हुई झील के बीच की ओर बढ़ा, जहां बर्फ टूट गई और वह डूब गया। दो अन्य पर्यटकों ने बचाव का प्रयास किया, लेकिन वे भी बर्फीले पानी में डूब गए।\“
रक्षा मंत्रालय ने बताया, \“अत्यधिक ठंड और शून्य से नीचे के तापमान और उच्च ऊंचाई वाले इलाके की चुनौतियों के बावजूद, सेना के गोताखोरों ने पुलिस और नागरिक प्रशासन के कर्मियों के साथ मिलकर बचाव अभियान चलाया और दो लोगों को बाहर निकाला। उनमें से एक की मौत हो गई, जबकि दूसरे को तत्काल चिकित्सा सहायता के बाद होश में लाया गया। तीसरे व्यक्ति का कोई पता नहीं चला।\“
यह भी पढ़ें- \“बुरे पड़ोसियों से अपने नागरिकों को बचाने के लिए जो करना होगा भारत तय करेगा\“; जयशंकर की दो टूक
यह भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में बड़ा एक्शन: नव वर्ष के जश्न के लिए गड्ढे में रखी थी शराब की खेप, उत्पाद विभाग की टीम ने पकड़ी
Pages:
[1]