deltin33 Publish time 2 hour(s) ago

‘यूपी की हूं इसलिए परेशान किया जा रहा’, शिवहर में नर्स ने सिविल सर्जन पर प्रताड़ना का आरोप लगाया

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/17/article/image/nurse-harassment-allegation-Bihar-1-1768639435803.webp

सदर अस्पताल में पोषण एवं पुनर्वास केंद्र की नर्स ने डीएम से इसकी शिकायत की है। फाइल फोटो



संवाद सहयोगी, शिवहर। Sheohar civil hospital controversy: शिवहर सदर अस्पताल स्थित पोषण एवं पुनर्वास केंद्र (NRC) में नर्स ग्रेड-ए के पद पर संविदा पर कार्यरत उत्तर प्रदेश निवासी सुनीता पांडेय ने सिविल सर्जन पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है।

नर्स ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि उन्हें इंसाफ नहीं मिला तो वह आत्महत्या जैसा कदम उठा सकती हैं या फिर नौकरी छोड़कर उत्तर प्रदेश लौट जाएंगी।

सुनीता पांडेय मूल रूप से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के गोविंदपुर कॉलोनी की निवासी हैं और शिवहर सदर अस्पताल के पोषण एवं पुनर्वास केंद्र में कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि इससे पहले आरटीआइ कार्यकर्ता द्वारा रंगदारी मांगे जाने के मामले में दिए गए आवेदन पर भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
आवास खाली कराने की धमकी का आरोप

जिलाधिकारी को दिए गए आवेदन में नर्स ने कहा है कि 28 फरवरी 2022 से वह सिविल सर्जन द्वारा आवंटित आवास में रह रही हैं। आरोप है कि 14 जनवरी को सिविल सर्जन ने उन्हें अपने कार्यालय कक्ष में बुलाकर दो दिनों के भीतर आवास खाली करने का निर्देश दिया और ऐसा नहीं करने पर पुलिस बुलवाकर जबरन खाली कराने की धमकी दी।
अवकाश न देने और मानदेय रोकने का दावा

नर्स का आरोप है कि पूर्व में बीमारी के दौरान उनका ऑपरेशन हुआ था, बावजूद इसके उन्हें अवकाश नहीं दिया गया। उल्टे उन्हें व्यवहार न्यायालय के औषधालय में प्रतिनियुक्त कर दिया गया। इसके साथ ही पिछले पांच माह से उनका मानदेय भी रोके जाने का दावा किया गया है, जिससे वह मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान हैं।
सिविल सर्जन ने आरोप किए खारिज

इस पूरे मामले पर सिविल सर्जन डॉ. दीपक कुमार ने नर्स द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा किसी तरह की प्रताड़ना नहीं की गई है और विभागीय निर्देशों के अनुसार ही नियमानुसार कार्रवाई की जाती है।
समाजसेवी नर्स के समर्थन में आए

मामले के सामने आने के बाद समाजसेवी एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अनीश झा ने नर्स सुनीता पांडेय से मुलाकात की और उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिया। उन्होंने जिलाधिकारी से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने, नर्स को सुरक्षा उपलब्ध कराने और उचित कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल मामला जिला प्रशासन के संज्ञान में है और आगे की कार्रवाई जांच रिपोर्ट के आधार पर होने की बात कही जा रही है।
Pages: [1]
View full version: ‘यूपी की हूं इसलिए परेशान किया जा रहा’, शिवहर में नर्स ने सिविल सर्जन पर प्रताड़ना का आरोप लगाया

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com