Chikheang Publish time 2 hour(s) ago

UPPCL: यूपी वालों के फोन में जरूर होना चाहिए ये खास एप, वरना कभी भी गुल हो सकती है घर की बिजली

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/17/article/image/UPPCL--1768640647320.webp



अंशू दीक्षित, लखनऊ। बिजली के स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के लिए उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन (यूपीपीसीएल) एक खास एप लेकर आया है। यह “यूपीपीसीएल स्मार्ट ऐप” बिजली से जुड़ी उपभोक्ताओं की सभी समस्याओं का समाधान करेगा। उपभोक्ता अपने मोबाइल में इसे डाउनलोड करने के बाद प्रतिदिन की बिजली खपत की रीडिंग देखने के साथ रिचार्ज की हुई राशि का बैलेंस भी देख सकते हैं। यही नहीं बिजली उपभोक्ता को बिजली से जुड़ी किसी भी समस्या के समाधान के लिए बिजली दफ्तर व काउंटर पर जाने की जरूरत नहीं है। क्योंकि, सभी सुविधाएं इसी एप पर उपलब्ध है।

“यूपीपीसीएल स्मार्ट एप” के फायदे
बिजली उपभोक्ता इस एप के जरिए नियमित बिजली खपत की जानकारी देख सकते हैं। मीटर को रिचार्ज कर करने की सुविधा भी इस यूपीपीसीएल स्मार्ट एप में उपलब्ध है। यदि किसी वजह से बिजली कट जाती है तो इसी एप के जरिए शिकायत भी दर्ज कर सकते हैं। सबसे खास बात यह कि आपको अपने घर के बिजली कनेक्शन को कटवाना भी है तो आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है, बस इसी एप के माध्यम से अपना आवेदन भेज सकते हैं।

यूपीपीसीएल स्मार्ट एप पर ऐसे करें पंजीकरण
यूपीपीसीएल स्मार्ट एप पर पंजीकरण करने की प्रक्रिया सरल है। उपभाेक्ता 2026 के नवीनतम अपडेट के अनुसार अपना पंजीकरण पूरा कर सकते हैं। उपभोक्ता को सबसे पहले गूगल पे प्ले स्टोर या एपल स्टोर से आधिकारिक यूपीपीसीएल स्मार्ट एप डाउनलोड करना हाेगा।

इसके बाद साइन-अप विकल्प चुनें : एप खोलें और होम स्क्रीन पर दिए गए \“\“लागिन/रजिस्टर\“\“ बटन पर क्लिक करें। इसके बाद, नए अकाउंट के लिए \“\“साइन अप\“\“ पर टैप करें। विवरण दर्ज करें: अपना 10 अंकों का खाता नंबर भरें और उसे वेरीफाई करें। इसके बाद वह मोबाइल नंबर दर्ज करें जो आपके बिजली कनेक्शन के साथ पंजीकृत है। ओटीपी वेरिफिकेशन: आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। इसे निर्धारित बाक्स में डालें और \“\“वेरीफाई\“\“ पर क्लिक करें।

यूजरनेम और पासवर्ड बनाएं: वेरिफिकेशन के बाद, एप के लिए अपनी पसंद का एक यूजरनेम और पासवर्ड बनाएं। भविष्य में लागिन करने के लिए इन्हें सुरक्षित रखें। पंजीकरण पूरा करें: सभी जानकारी भरने के बाद \“\“सबमिट\“\“ या \“\“साइन अप\“\“ बटन दबाएं। सफल पंजीकरण के बाद आप लागिन कर अपना बिल, स्मार्ट मीटर बैलेंस और कंजम्पशन देख सकते हैं।

यूपीपीसीएल स्मार्ट एप पर ऐसे रिचार्ज करें :
यूपीपीसीएल स्मार्ट ऐप पर अपने प्रीपेड स्मार्ट मीटर को रिचार्ज करने की प्रक्रिया 2026 के अपडेट के अनुसार कुछ इस प्रकार है।

उपभोक्ता अपने मोबाइल पर एप खोलें और अपने क्रेडेंशियल्स यानी प्रमाण के साथ लागिन करें। रिचार्ज विकल्प चुनने पर वर्तमान बैलेंस दिखाई देगा। रिचार्ज शुरू करने के लिए \“\“पे नाव \“\“ या \“\“रिचार्ज\“\“ बटन पर क्लिक करें। विवरण और राशि भरें। अपना कन्ज्यूमर नंबर (खाता संख्या) सुनिश्चित करें। फिर जितनी राशि का रिचार्ज करना चाहते हैं, उसे दर्ज करें। पेमेंट गेटवे चुनें: इसके बाद \“\“प्रोसीड टू पे\“\“ पर क्लिक करें। आपको भुगतान के कई विकल्प मिलेंगे जैसे: यूपीआइ/क्यूआर : सबसे आसान तरीका (फोन पे, गूगल, पेटीएम आदि)। डेबिट/क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग।


यूपीपीसीएल स्मार्ट एप काफी लाभकारी है। स्मार्ट एप रजिस्ट्रेशन और बिल से संबंधित समस्याओं के निवारण के लिए चार कर्मचारियों को लगाया गया है। गोमती नगर जोन में अभी तक हजारों की संख्या में यूपीपीसीएल स्मार्ट एप रजिस्टर हो चुके हैं। साथ ही जोन के ज्यादातर उपभोक्ताओं के पास सत्यापन कोड (ओटीपी) आ चुका है। वहीं, गोमती नगर जोन में व्हाट्सऐप और सोशल मीडिया के लिए सहायक अभियंता व जेई तैनात किया गया है। इससे स्मार्ट मीटर व स्मार्ट एप के बारे में जागरूक कर रहे हैं।
सुशील कुमार गर्ग, मुख्य अभियंता, गोमती नगर जोन


नोट : 2026 के नियमों के अनुसार, स्मार्ट मीटर का बैलेंस नेगेटिव होने पर बिजली स्वतः कट सकती है, इसलिए ऐप पर नियमित रूप से अपनी खपत और बैलेंस चेक करते रहें। किसी भी तकनीकी समस्या के लिए उपभोक्ता यूपीपीसीएल के आधिकारिक पोर्टल या यूपीपीसीएल स्मार्ट ऐप का भी उपयोग कर सकते हैं।
Pages: [1]
View full version: UPPCL: यूपी वालों के फोन में जरूर होना चाहिए ये खास एप, वरना कभी भी गुल हो सकती है घर की बिजली

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com