NCERT की नकली बुक्स छापकर दिल्ली-NCR में खपाने वाले बड़े रैकेट का भंडाफोड़, 44 हजार से अधिक किताबें बरामद
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/17/article/image/NCERT-1768640026774.webpगाजियाबाद के लोनी में पकड़ी गई प्रिंटिंग फैक्ट्री। जागरण
मोहम्मद साकिब, नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने नकली और पायरेटेड NCERT पाठ्यपुस्तकों की अवैध छपाई और आपूर्ति करने वाले एक संगठित नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने कुल 44,862 नकली एनसीईआरटी किताबें बरामद की हैं।
इसके अलावा दो ऑफसेट प्रिंटिंग मशीन, बड़ी मात्रा में पेपर रील, प्रिंटिंग इंक और एल्यूमिनियम प्लेटें भी जब्त की गई हैं, जिनकी अनुमानित कीमत करीब दो करोड़ रुपये बताई जा रही है।
इस मामले में पुलिस ने सुमित, विनोद जैन और कनिष्क तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया है कि गाजियाबाद के लोनी इलाके में एक अवैध प्रिंटिंग फैक्ट्री संचालित की जा रही थी, जहां एनसीईआरटी की नकली किताबें छापकर दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न इलाकों में आपूर्ति की जा रही थीं।
https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/17/template/image/NCERT-books-1768640551582.jpeg
क्राइम ब्रांच के अनुसार, आरोपी लंबे समय से इस अवैध धंधे में सक्रिय थे और शैक्षणिक सत्र शुरू होने से पहले बाजार में बड़ी मात्रा में नकली किताबें खपाने की तैयारी में थे। पुलिस ने फैक्ट्री से छपाई में इस्तेमाल होने वाला पूरा सेटअप जब्त कर लिया है, जिससे यह साफ होता है कि नेटवर्क सुनियोजित और बड़े स्तर पर काम कर रहा था।
पुलिस ने इस संबंध में कॉपीराइट उल्लंघन सहित अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि नकली किताबों की सप्लाई किन-किन इलाकों में की जा रही थी और इस नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- दिल्ली में अंतरराज्यीय ड्रग सिंडिकेट का अहम सदस्य गिरफ्तार, एनसीआर करोड़ों की हेरोइन का बड़ा सप्लायर
Pages:
[1]