Chikheang Publish time 2 hour(s) ago

पीएम मोदी ने देश को दी पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की सौगात, पढ़ें रूट से लेकर किराया तक सबकुछ

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/17/article/image/pm-modi-vande-bhart-1768640410633.webp

पीएम मोदी ने देश को सौंपी पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी (स्क्रीनग्रैब)



डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मालदा से हावड़ा- गुवाहाटी (कामाख्या) के बीच चलने वाली देश की पहली स्लीपर वंदे हरी झंडी दिखाई। यह ट्रेन हावड़ा से गुवाहाटी तक चलेगी। इसके अलावा पीएम मोदी ने मालदा में एक प्रशासनिक कार्यक्रम में 3,250 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई रेल और सड़क अवसंरचना परियोजनाओं की आधारशिला रखी।

इसके अलावा पीएम मोदी ने 4 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई, यह ट्रेन उत्तर बंगाल में न्यू जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार को भारत के दूसरे हिस्सों से जोड़ेगी।

https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/17/template/image/pm-modi-vande-bhart-(1)-1768640501810.jpg
कितनी होगी स्पीड?

देश में चल रही पिछली वंदे भारत ट्रेनों में चेयर सीट थी, जिससे लोग केवल बैठकर ही सफर कर सकते थे, लेकिन अब स्लीपर वाली वंदे भारत भी आ गई है। भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को 180 किमी प्रति घंटे की तक की रफ्तार से चलने के लिए बनाया गया है। हालांकि, इसके अधिकतम 120-130 किमी प्रति घंटे की गति से चलने की उम्मीद है।

https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/17/template/image/pm-modi-vande-train-1768640520671.jpg
अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस

पीएम मोदी ने शनिवार को भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दे दी। यह ट्रेन कोलकाता के पास हावड़ा को गुवाहाटी के कामाख्या जंक्शन से जोड़ेगी। यह ट्रेन पूरी तरह अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल के मालदा शहर से भारत की पहली स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने गुवाहाटी-हावड़ा वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को भी यहीं से वर्चुअल रूप से हरी झंडी दिखाई।

प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी बयान के अनुसार, \“ आधुनिक भारत की बढ़ती परिवहन आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए विकसित की गई, पूरी तरह से वातानुकूलित वंदे भारत स्लीपर ट्रेन यात्रियों को किफायती किराए पर हवाई यात्रा जैसा अनुभव प्रदान करेगी। यह लंबी दूरी की यात्राओं को तेज, सुरक्षित और अधिक सुविधाजनक बनाएगी। हावड़ा-गुवाहाटी (कामाख्या) मार्ग पर यात्रा समय को लगभग 2.5 घंटे तक कम करके, यह ट्रेन धार्मिक यात्रा और पर्यटन को भी काफी बढ़ावा देगी।\“
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की विशेषताएं

ट्रेन को 180 किमी प्रति घंटे की अधिकतम गति तक चलने के लिए बनाया गया है। फिलहाल इसके अधिकतम 120-130 किमी प्रति घंटे की गति से चलने की उम्मीद है। इसके बर्थ में एर्गोनॉमिक डिजाइन है, जिसे विश्व स्तरीय सस्पेंशन सिस्टम द्वारा सपोर्ट किया जाता है, जिसका उद्देश्य असाधारण रूप से आरामदायक सवारी प्रदान करना है।

https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/17/template/image/pm-modi-vande-sheet-1768640543770.jpg

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में ट्रेन में उन्नत कीटाणुनाशक तकनीक का उपयोग किया जाएगा, यह 99% कीटाणुओं को नष्ट करने में सक्षम है। सभी यात्रियों को साफ-सूथरे चादरें और तौलिए उपलब्ध कराए जाएंगे। इसमें स्वचालित स्लाइडिंग दरवाजे पूरी यात्रा के दौरान बंद रहने के लिए बनाए गए हैं, जो ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचने पर ही खुलते हैं।
मॉडर्न वॉशरूम

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में मॉडर्न टॉयलेट दिया गया है, जिसमें हाथ धोने के लिए नलों में सेंसर लगे हैं। इस वॉशरूम में क्लीनिंग के लिए भी बेहतर सुविधा दी गई है।

https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/17/template/image/pm-modi-vande-train-(1)-1768640627097.jpg
इमरजेंसी टॉक-बैक यूनिट

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में इमरजेंसी टॉक-बैक यूनिट लगाई गई है। इसके लिए भी ट्रेन में ही जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं। आपातका की स्थिति में ट्रेन प्रबंधक और लोको पायलट से भी यात्री बात कर सकेंगे।
कितना होगा वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का किराया?

भारतीय रेलवे ने वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का किराया भी जारी कर दिया है। ये स्लीपर ट्रेन गुवाहाटी से हावड़ा के बीच चलेगी। इस ट्रेन में 3AC में सफर करने के लिए किराया 2,300 रुपये रखा गया है, जिसमें यात्रियों को खाना भी मिलेगा। वहीं 2AC में सफर करने वाले यात्री के लिए किराया 3,000 रुपये और 1AC का किराया 3,600 रुपये रखा गया है।

1AC का किराया- 3,600 रुपये

2AC का किराया- 3,000 रुपये

3AC का किराया- 2,300 रुपये
Pages: [1]
View full version: पीएम मोदी ने देश को दी पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की सौगात, पढ़ें रूट से लेकर किराया तक सबकुछ

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com