cy520520 Publish time 2 hour(s) ago

हापुड़ में धोखाधड़ी का चौंकाने वाला मामला! गरीब महिलाओं को फंसाकर निकाला फर्जी लोन, आपस में बांटे पैसे

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/17/article/image/loan-fraud-(1)-1768640320084.webp

हापुड़ में लोन धोखाधड़ी का अनोखा मामला। फाइल फोटो



जागरण संवाददाता, हापुड़। जिले में लोन धोखाधड़ी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जिसमें आरोपितों ने गरीब और अनपढ़ कामगार 12 महिलाओं को अपने जाल में फंसाया। जिसके बाद बैंक एजेंटों के साथ मिलीभगत कर उनके नाम पर फर्जी लोन निकाल लिया।

जिसकी धनराशि को सभी ने आपस में बांट लिया। उधर, बैंक एजेंट पीड़ित महिलाओं के घर किश्त लेने पहुंचे तो मामले का पता चला। पीड़िताओं ने थाना देहात में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
घर-घर करती थी काम

पुलिस में दी तहरीर में मोहल्ला शिवचरणपुरा की भाग्यश्री, मोनिका, अयोध्यापुरी की मुनेश देवी, किशनगंज की रजनी, प्रेमवती, उमा सैनी, दीपा, गीता, अहाता सादक अली की नीलम, मीनाक्षी रोड़ की सविता, शीला और नवी करीम की सोया ने बताया कि व घर-घर में काम करके अपना और परिवार का पालन-पोषण करती हैं।

यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में प्रदूषण मापक यंत्रों की कमी, 31 जनवरी के बाद सील होंगी औद्योगिक इकाइयां

अहाता सादक अली, चंडी रोड की रहने वाली एक महिला व उसकी बहन कर सभी के घर काफी आना-जाना था। आरोपित महिला ने बताया कि उसकी बहन की बैंकों में अच्छी जान-पहचान है। वह महिलाओं को समूह लोन दिलाती है। सभी ने अपनी जरूरत बताते हुए उससे मदद मांगी।

इसके बाद दोनों बहनों ने सभी से आधार कार्ड, पेन कार्ड, चेक और फोटो मांगे। दो दिन बाद दोनों ने सभी को अपने घर बुलाया। जहां दो अज्ञात महिलाएं और चार व्यक्ति मौजूद थे। दोनों ने छह व्यक्तियों को उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक के महिला समूह लोन का एजेंट बताया गया।
पीड़िता के सौने के कुंडल भी लिए

एजेंटों ने सभी से बैंक अकाउंट खोलने के फार्म पर हस्ताक्षर या अंगूठा लगवाया। इसके बाद लोन के कागजात पर हस्ताक्षर करवाने के लिए सभी को बैंक बुलाया। बैंक मैनेजर ने बताया कि एजेंट लोन की किस्तें घर-घर जाकर लेंगे। हस्ताक्षर के बाद एजेंटों ने कहा कि लोन पास होते ही उन्हें सूचना दे दी जाएगी।

यह भी पढ़ें- हापुड़ में चौंकाने वाली घटना, भाभी को पिटता नहीं देख सका देवर, रौंद दी भाई की गर्दन

कुछ दिनों बाद आरोपितों ने सभी को पासबुक और एटीएम लेकर बुलाया और कहा कि उनका सिविल स्कोर कम होने से लोन कैंसल हो गया है। इसी बीच दोनों बहनों ने शादी में जाने की बात कहकर पीड़ित गीता से उसके सोने के कुंडल ले लिए।
घर किश्त लेने पहुंचे एजेंट तो हुआ पर्दाफाश

पीड़िताओं ने बताया कि करीब 15-20 दिन पहले एजेंट उनके घर आए और लोन की किस्तें मांगीं। यह सुनकर उन्हें झटका लगा। एजेंटों ने बताया कि उनके नाम पर बैंक लोन लिया गया है। आरोपित दोनों बहन लोन की किस्तें जमा नहीं कर रही हैं।

पीड़िताओं ने आरोपित बहनों से पूछताछ की तो उन्होंने कबूल लिया कि वह एजेंटों की मदद से सीधी-सादी महिलाओं को फंसाती हैं, उनके दस्तावेज लेकर लोन निकालती हैं और रुपये बांट लेती हैं। गीता ने कुंडल मांगे तो आरोपितों ने उन्हें सर्राफा बाजार में बेचने की बात कही।

एजेंटों ने भी पीड़िताओं को धमकाया कि वह घर का सामान बेचकर भी लोन की वसूली करेंगे। अब आरोपित दोनों बहन पीड़िताओं को जान से मारने की धमकी दे रही हैं।

यह भी पढ़ें- हापुड़ में इंसानियत शर्मसार! शीतलहर में सात माह के मासूम को मैदान में छोड़ा, ठंड ने छीन ली जान







मामले में शिकायत मिली है। जांच शुरू कर दी है। निष्पक्ष जांच कर आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
-

नीरज कुमार, निरीक्षक, थाना देहात
Pages: [1]
View full version: हापुड़ में धोखाधड़ी का चौंकाने वाला मामला! गरीब महिलाओं को फंसाकर निकाला फर्जी लोन, आपस में बांटे पैसे

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com