गोरखपुर के रामगढ़ताल में फिर मरी मछलियां, दुर्गंध से स्थानीय लोग बेहाल
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/17/article/image/fishdeath-1768640931088.webpरामगढ़ताल से मरी मछलियों को बाहर निकालते मजदूर। जागरण
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। एक माह के भीतर रामगढ़ताल में फिर बड़ी संख्या में मछलियों के मरने का मामला सामने आया है। शुक्रवार को पैडलेगंज से मोहद्दीपुर स्मार्टव्हील और कूड़ाघाट से सहारा एस्टेट की ओर निर्माणाधीन रिंग रोड के किनारे ताल में बड़ी संख्या में मृत मछलियां दिखाई पड़ी।
इनमें कई के सड़ जाने की वजह से तेज दुर्गंध फैल रही है। स्थिति यह है कि ताल से कुत्ते और पक्षी मछलियों को निकालकर आसपास की कालोनियों तक पहुंचा रहे हैं। श्रीरामपुरम, मोहद्दीपुर, कैलाशपुरम, गणेशपुरम, यादव टोला, पार्वतीनगर, गिरधरगंज और झारखंडी आवास विकास कालोनी के लोग दुर्गंध से परेशान हैं। हवा की दिशा बदलते ही इन क्षेत्रों में असहनीय बदबू फैल जा रही है।
स्थानीय नागरिकों के अनुसार यह समस्या पिछले चार दिनों से लगातार बनी हुई है। सफाई कर्मियों ने पैडलेगंज से मोहद्दीपुर स्मार्टव्हील रिंग रोड के पास नाव की मदद से कुछ मरी मछलियों को ताल से बाहर जरूर निकाला, लेकिन इसके बावजूद किनारों पर बड़ी संख्या में सड़ी मछलियां अब भी पड़ी हैं।
यह भी पढ़ें- Gorakhpur Book Fair: \“राग दरबारी\“ की लोकप्रियता बरकरार, नए लेखकों पर भी दारोमदार
स्थानीय निवासी उत्कर्ष त्रिपाठी, शैलेंद्र सिंह, सुनील मणि त्रिपाठी आदि का कहना है कि रामगढ़ताल की सफाई और जल की गुणवत्ता को लेकर गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) कोई ठोस और गंभीर कदम नहीं उठा रहा है।
लोगों ने मांग की है कि ताल के पानी की गुणवत्ता की तत्काल जांच कराई जाए और नियमित सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि बार-बार होने वाली इस समस्या से निजात मिल सके।
Pages:
[1]