बांग्लादेश में 45 दिनों में 15 हिंदुओं की हत्या, बच्चे से बुजुर्ग महिला तक किसी को नहीं छोड़ा; रिपोर्ट
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/17/article/image/Hindus-Murder-in-Bangladesh-Violence-1768640384887.webpबांग्लादेश में 45 दिनों में 15 हिंदुओं की हत्या (फोटो-रॉयटर्स)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राइट्स एंड रिस्क एनालिसिस ग्रुप (आरआरएजी) ने बांग्लादेश में जारी हिंसा पर एक रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि बांग्लादेश में बीते 45 दिनों में 15 हिंदुओं की हत्या हुई है।
आरआरएजी ने रिपोर्ट में बताया, \“1 दिसंबर 2025 से 15 जनवरी 2026 के बीच पिछले 45 दिनों में, बांग्लादेश में बहुसंख्यक मुस्लिम समुदाय से संबंधित व्यक्तियों द्वारा कम से कम 15 अल्पसंख्यक हिंदुओं की हत्या कर दी गई।\“
45दिनों में 15 हिंदुओं की हत्या
आरआरएजी की रिपोर्ट में 15 हिंदुओं की हत्या के दावे के साथ ही मारे गए लोगों की लिस्ट भी जारी की गई है। साथ ही ये भी बताया है कि बांग्लादेश में किस-किस इनकी हत्या हुई।
[*]11 जनवरी 2026 को समीर दास और प्रोले चाकी
[*]10 जनवरी 2026 को जॉय महापात्रा
[*]6 जनवरी 2026 को मिथुन सरकार और शरत मणि चक्रवर्ती
[*]5 जनवरी 2026 को राणा प्रताप बैरागी
[*]31 दिसंबर 2025 को खोकोन चंद्र दास
[*]29 दिसंबर 2025 को बजेंद्र विश्वास
[*]24 दिसंबर 2025 को अमृत मंडल
[*]18 दिसंबर 2025 को दीपू चंद्र दास
[*]12 दिसंबर 2025 को शांतो चंद्र दास
[*]7 दिसंबर 2025 को जोगेश चंद्र रॉय और सुबोर्ना रॉय
[*]2 दिसंबर 2025 को प्रांतोष कोरमोकर और उत्पोल सरकार।
बांग्लादेश में जिन 15 हिंदुओं की हत्या की गई, उन मृतकों में सुबोर्ना रॉय जैसी बुजुर्ग महिला और 18 वर्षीय शांता चंद्र दास जैसे युवक शामिल का नाम भी शामिल है।
रिपोर्ट में बताया गया, \“हत्या के सभी मामले सुनियोजित थे, जिनमें अक्सर पीड़ितों की संपत्ति को निशाना बनाया जाता था, जैसे कि समीर दास और शांता चंद्र दास, जिनके ऑटो-रिक्शा छीन लिए गए थे।\“
रिपोर्ट में यह भी बताया गया, \“कई हत्याएं तालिबान शैली में गला काटकर की गईं, जैसे राणा प्रताप बैरागी, शांता चंद्र दास, जोगेश चंद्र रॉय और सुबोर्ना रॉय की हत्या।\“
यह भी पढ़ें- 26 जनवरी से पहले हमला कर सकते हैं बांग्लादेशी आतंकी, दिल्ली समेत कई राज्यों में अलर्ट जारी
यह भी पढ़ें- भारत की सीमा से लगे से लगे इन चार देशों का पासपोर्ट सबसे कमजोर, देखें ताजा रैंकिंग
Pages:
[1]