TMBU : सीनेट की बैठक में ABVP से जुड़े छात्रों का हंगामा, कुलानुशासक व कुलसचिव को जल्द से जल्द हटाएं, नहीं तो...
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/17/article/image/TMBU-Students-affiliated-with-ABVP-create-ruckus-at-Senate-meeting-1768642500315.webpतिमांविवि सीनेट बैठक के दौरान हंगामा करते छात्र नेता।
जागरण संवाददाता, भागलपुर। मारवाड़ी कालेज में चल रहे तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय की सीनेट की बैठक में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े छात्रों ने जमकर हंगामा किया। छात्र कुलानुशासक व कुलसचिव को हटाने की मांग कर रहे थे। छात्रों के हंगामा की वजह से सीनेट की बैठक में आधा घंटा व्यवधान उत्पन्न् हुआ। कुलपति प्रो. विम्लेंदु शेखर झा ने छात्रों के व्यवहार को अर्मादित बताया है।
मारवाड़ी कालेज में हो रही है बैठक
मारवाड़ी कालेज में काफी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सीनेट की बैठक शुरू हुई। तीन लेयर में सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। सीनेट की बैठक शुरू होने के पूर्व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र कालेज के बाहर पहुंच गए थे। बैठक शुरू होते ही छात्र सुरक्षा व्यवस्था को तोड़ते हुए सीनेट की बैठक के दौरान जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी। इस दौरान कुलसचिव और कुलानुशासक को हटाने की मांग की गई। हंगामे के दौरान कुर्सी और टेबल इधर-उधर कर दी गईं, जिससे कुछ देर के लिए अफरातफरी की स्थिति बन गई। कई सीनेट सदस्य डर के मारे अपनी सीट छोड़कर किनारे हो गए।
https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/17/template/image/TMBU-Students-affiliated-with-ABVP-create-ruckus-at-Senate-meeting-1768642537091.jpg
कांग्रेस नेता ने कहा- सत्ता प्रायोजित है हंगामा
इस घटनाक्रम पर कांग्रेस नेता प्रवीण सिंह एवं वरिष्ठ सदस्य मुजफ्फर अहमद ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह पूरी तरह से “सत्ता प्रायोजित हंगामा” है और विश्वविद्यालय की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला कृत्य है। वहीं एबीवीपी से जुड़े दूसरे सीनेटरों ने पलटवार करते हुए कहा कि छात्रों की समस्याओं को सुना जाना चाहिए। उन्होंने मांग की कि छात्र प्रतिनिधियों को बुलाकर संवाद किया जाए, ताकि मुद्दों का समाधान लोकतांत्रिक तरीके से हो सके। सीनेटर निलेश कुमार, सिंडिकेट सदस्य निलेश कुमार एवं वरिष्ठ सदस्य मिथिलेश तिवारी सहित अन्य सदस्यों ने भी इस प्रकार के हंगामे की निंदा की। उन्होंने कहा कि किसी भी छात्र संगठन को बैठक में बाधा डालने का अधिकार नहीं है और एबीवीपी का नाम लेकर इस तरह की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जा सकती।
छात्र नेताओं ने दिया धरना
इधर, सीनेट बैठक से पहले छात्र नेता कुणाल पांडे और हैप्पी भारद्वाज धरने पर बैठ गए थे। वे कुलपति को धरनास्थल पर बुलाने की मांग कर रहे थे। हालांकि कुलपति धरने पर नहीं पहुंचे। बाद में पुलिस ने दोनों को वहां से हटाया। इस दौरान धक्का-मुक्की में हैप्पी भारद्वाज को गंभीर चोट लग गई और वे कुछ देर के लिए बेहोश हो गए, जिन्हें बाद में उठाकर किनारे ले जाया गया। घटना पर कुलपति ने कहा कि यह पूरी घटना बेहद निंदनीय है। विश्वविद्यालय जैसे शैक्षणिक परिसर में इस तरह का आचरण स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन ने पूरे मामले की रिपोर्ट तैयार करने की बात कही है।
Pages:
[1]