स्वास्थ्य विभाग से रिटायर्ड JD का बंद मकान चोरों ने खंगाला, पड़ोसी के घर पर भी धावा, CCTV में कैद हुए तीन चोर
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/17/article/image/video-R-1768642526910.webpमेरठ में बंद मकान में घुसते चोर, लाल घेरे में। वीडियो ग्रैब
जागरण संवाददाता, मेरठ। सर्दी की दस्तक बढ़ने के साथ-साथ भावनपुर क्षेत्र में चोरी की घटनाएं भी बढ़ती जा रही हैं। बंद गेट की गंगासागर कालोनी में चोरों ने दो मकानों पर धावा बोलकर लाखों का सामान और नकदी चोरी कर ली। परिवार के गाजियाबाद से वापस लौटने पर मामले की जानकारी हुई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
देर रात तक भी भावनपुर पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज नहीं किया। बल्कि अफसरों को गुमराह किया जा रहा है कि घर से सामान चोरी नहीं हुआ। उधर, गंगासागर के लोगों में आक्रोश है। उनका कहना है कि पुलिस को कालोनी के आसपास देखे भी महीना गुजर गया है।
भावनपुर थाना क्षेत्र के बार्डर पर बंद गेट की पाश गंगासागर कालोनी हैं। कालोनी में ज्यादातर वीआइवी परिवार रहते हैं। कालोनी में रिटायर्ड संयुक्त निदेशक (स्वास्थ्य) डा. अविनाश कुमार का घर है। उनका परिवार गाजियाबाद में भी रहता है। नौ जनवरी को डा. अविनाश कुमार परिवार के संग गाजियाबाद चले गए थे। घर के मुख्य गेट पर ताला लगा हुआ था। बताया जाता है कि 11 जनवरी की रात को तीन बदमाश दीवार फांद कर उनके घर में प्रवेश कर गए। घर के अंदर गेट पर लगे ताले को तोड़ दिया। उसके बाद बेडरूम और ड्राइंग रूम में प्रवेश कर गए।
यह भी पढ़ें- गुरुद्वारा की दान पेटी का ताला तोड़कर लाखों की नकदी चोरी, अन्य मामले में निर्माणधीन मकान पर चोरों ने बोला धावा
चार घंटे तक बदमाश घर के अंदर रहे। बदमाशों ने पूरे घर को खंगाल दिया। बेटे प्रशांत कुमार ने बताया कि घर के अंदर से बदमाश सात हजार की नकदी समेत लाखों की कीमत का सामान चोरी कर ले गए। घर के अंदर लगे सीसीटीवी की डीवीआर भी बदमाशों ने नहीं छोड़ी है। घर से जाते हुए भी तीन बदमाश सीसीटीवी में कैद हो गए, जो सामान से भरा बैग पीठ से लटका कर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
उसके अलावा बदमाशों ने पास में इंद्रा शर्मा पत्नी वीके शर्मा के मकान में भी धावा बोल दिया। मकान की खिड़की तोड़ दी गई। हालांकि मकान के अंदर घुस नहीं पाए।
मकान मालिकों ने घटना की फुटेज कालोनी के वाट्सएप ग्रुप पर अपलोड कर असुरक्षा बयां की है। कालोनी के लोगों का कहना है कि पुलिस की लापरवाही ही चोरी की वजह है। यदि पुलिस कालोनी और आसपास गश्त करती तो शायद बदमाश चोरी नहीं कर पाते। कालोनी में रहने वालों का कहना है कि पुलिस को देखे भी एक महीने से अधिक समय गुजर गया है।
एसओ जोगेंद्र कुमार ने मकान मालिकों के नाम से भी अनभिज्ञता जाहिर की है, उनका कहना है कि चोरी की घटना उनकी जानकारी में नहीं है, जबकि पीड़ित परिवार के लोगों का कहना है कि तहरीर दी गई है।
इन्होंने कहा
गंगासागर में दो मकानों में चोरी की घटना के पर्दाफाश को भावनपुर पुलिस की दो टीमें लगा दी गई। फुटेज के आधार पर तीनों बदमाशों की पहचान की जा रही है।
शिव प्रताप, सीओ सदर देहात
Pages:
[1]