जमीन के चक्कर में असलाहाधारी दबंगों ने फौजी के माता-पिता को पीटा, घर जलाने की धमकी
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/17/article/image/UP-news-(1)-1768643073460.webpजागरण संवाददाता, महोबा। महोबकंठ थाने के ग्राम टिकरिया में शुक्रवार को फौजी के माता-पिता के साथ असलाहा धारी दबंगों ने थोड़ी सी जमीन के पीछे जमकर मारपीट की और घर जला देने की धमकी दी। पीड़ित ने पुलिस से शिकायत कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
ग्राम टिकरिया निवासी 68 वर्षीय राजबहादुर और उसकी पत्नी कमलेश शुक्रवार की शाम अपने घर पर थे। कमलेश ने बताया कि पहले कुछ गांव के दबंग गाली देते हुए चले गए। कुछ देर बाद वह टिंकू, रिंकू, शीलेंद्र, सुनील और भज्जू दरबाजे पर खड़े होकर गाली गलौज करने लगे। पत्नी ने विरोध किया तो उसका हाथ पकड़क कर खींच दिया ये देख पति की बाहर आ गए। दबंग असलाहा लिए थे लात घूसों से वृद्ध की जमकर पिटाई कर दी। बचाव को आई पत्नी के साथ भी धक्का मुक्की कर दी।
आरोप लगाया कि दबंगों ने घर जलाने की धमकी भी दी। पत्नी ने बताया कि उसका पुत्र राघवेंद्र बीएसएफ में आरक्षी है और वर्तमान में वह बाड़मेड़ राजस्थान में तैनात है उनका एक ही पुत्र है और गांव में पति पत्नी ही रहते है।
राजबाहदु ने गोबर डालने वाली जमीन दबंगों को देने से मना कर दिया था जिससे वह उनसे बुराई माने थे और दोनों की पिटाई कर दी। पीड़ितों ने थाने में तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
Pages:
[1]