Chikheang Publish time 1 hour(s) ago

10 दिन से जीजा के घर रह रहा युवक लौट रहा था घर, संदिग्ध हालत में तालाब में मिली लाश से फैली सनसनी

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/17/article/image/Amethi-news--1768646106886.webp



संवाद सूत्र, अमेठी। मड़ौली गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक तालाब में पड़ा मिला। स्वजन युवक को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
गांव निवासी आशीष मिश्र पुत्र कामता प्रसाद मिश्र पिछले करीब 10 दिनों से लखनऊ में अपने जीजा व बहनों के साथ रह रहा था। शुक्रवार को वह लखनऊ से अपने घर लौट रहा था।

परिवारजन की मानें तो अमेठी रेलवे स्टेशन के पास उसने अपनी गाड़ी खड़ी कर रखी थी। वहां से गाड़ी लेकर गांव के लिए निकला। लेकिन, देर रात तक घर नहीं पहुंचा। परिवारजन ने कई बार संपर्क करने की कोशिश की, मगर उसका मोबाइल फोन बंद मिला। इसी बीच उसकी बहन व जीजा भी घर पहुंच गए, जिससे अनहोनी की आशंका और बढ़ गई। शनिवार की सुबह खौसीक पुरवा स्थित हनुमान मंदिर के पास तालाब किनारे शौच के लिए गए ग्रामीणों ने तालाब में एक युवक काे पड़ा देखा।

दोनों भाई भारतीय सेना में तैनात

यह जानकारी मिलते ही स्वजन मौके पर पहुंचे और शव की पहचान आशीष मिश्र के रूप में की। इसके बाद परिवारजन निजी वाहन से सीएचसी ले गए, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि आशीष तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था। उसके बड़े भाई कुलदीप मिश्र और छोटे भाई बृजेश मिश्र दोनों भारतीय सेना में तैनात हैं।

परिवार में दो बहनें सरिता और रीता भी हैं। आशीष की अचानक मौत से परिवारजन का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। मौके पर पहुंची संग्रामपुर पुलिस ने सीएचसी में पंचायतनामा की कार्रवाई पूरी की। थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि स्वजन की ओर से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा। पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है।
Pages: [1]
View full version: 10 दिन से जीजा के घर रह रहा युवक लौट रहा था घर, संदिग्ध हालत में तालाब में मिली लाश से फैली सनसनी

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com