LHC0088 Publish time 1 hour(s) ago

बिना डिग्री सबकुछ काम : एंबुलेंस चालक से बना नर्सिंग होम संचालक, फिर किशनगंज में करने लगा मरीजों का इलाज

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/17/article/image/Everything-is-without-degree-Kishanganj-1768646357604.webp

मरीज का इलाज करते एंबुलेंस चालक।



संवाद सहयोगी, किशनगंज। शहर के फरिंगोला एनएच 27 के समीप फातिमा हेल्थ केयर मल्टी स्पेशलिस्ट हास्पिटल के संचालक असलम आलम डाक्टर की जगह घायल मरीज का इलाज करने लगे। इलाज करने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें असलम आलम नामक व्यक्ति एक घायल मरीज के पैर में टांका लगाते नजर आ रहे हैं। जबकि सिलाई कर रहे व्यक्ति असलम आलम एंबुलेंस चालक के साथ नर्सिंग होम का संचालक भी है। लेकिन उनके पास डाक्टर या नर्सिंग कर्मी का कोई भी डिग्री हासिल नहीं है।
इलाज करने का वायरल हुआ वीडियो

बताया जाता है कि वीडियो में दिख रहा असलम नर्सिंग होम में डाक्टर की जगह खुद ही मरीजों का इलाज करते हैं। सूत्र बताते हैं असलम आलम एम्बुलेंस चालक है और उन्होंने अपने कुछ दोस्तों के साथ पार्टनरशिप में नर्सिंग होम खोला है और नर्सिंग होम को किशनगंज स्वास्थ्य विभाग से निबंधन भी करवाया है। लेकिन इसके बाद भी नियमों को ताक में रखकर मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।
सीएस ने कहा जांच कर की जाएगी कार्रवाई

इतना ही नहीं एंबुलेंस चालक होने के कारण खुद ही मरीजों को अन्य अस्पतालों से रेफर करवाकर अपने नर्सिंग होम में इलाज के लिए ले आते हैं और खुद ही मरीज का इलाज शुरू करते हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं आखिर किस परिस्थिति में नर्सिंग होम को पंजीकृत किया गया। पंजीयन के समय सभी नियमों का नर्सिंग होम के द्वारा पालन किया गया था या किसी के विशेष पहचान से इस नर्सिंग होम का रजिस्टर कर दिया गया है।

पूर्व में भी वायरल हो चुका है वीडियो

इससे पूर्व भी असलम के नर्सिंग होम में उनके भाई का आइसीयू में एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई भी किया था। दूसरी बार फिर से असलम का नर्सिंग होम में सिलाई करते वीडियो वायरल हुआ है। वहीं इस बार देखना दिलचस्प होगा स्वास्थ्य विभाग एंबुलेंस चालक असलम के नर्सिंग होम पर क्या कुछ कार्रवाई करती है या मामले को लीपापोती करती है।
गलत इलाज से लोगों की जा रही जान

किशनगंज जिले में संचालित सैकड़ों नर्सिंग होम का यही कहानी है जहां संचालक खुद ही डाक्टर कंपाउंडर बन जाते हैं और मरीजों का इलाज करते हैं। इतना ही नहीं कई बार बिना डिग्री वाले संचालक खुद मरीजों का आपरेशन तक कर देते हैं। पिछले छह माह में करीब 11 लोगों की गलत इलाज के वजह से जान जा चुकी है। कहा जाता है कि नर्सिंग होम के ज्यादातर संचालक की पहुंच काफी ऊंची और राजनीति तक है। जिस वजह से स्वास्थ्य विभाग भी ऐसे नर्सिंग होम पर कार्रवाई करने से हिचकती है। जिले के शहर से लेकर गांव तक 500 से अधिक नर्सिंग होम संचालन हो रहा है जिसमें अधिकतर नर्सिंग होम का संचालक कभी किसी नर्सिंग होम में काम करने वाले व्यक्ति या एंबुलेंस चलाने वाले चालक संचालित कर रहे हैं।


एंबुलेंस चालक के इलाज करने का वीडियो वायरल होने की जानकारी मिली है। वायरल वीडियो की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।



-

डा. राजकुमार चौधरी, सिविल सर्जन
Pages: [1]
View full version: बिना डिग्री सबकुछ काम : एंबुलेंस चालक से बना नर्सिंग होम संचालक, फिर किशनगंज में करने लगा मरीजों का इलाज

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com