‘जब हिंदू समाज बंटा, तब गुलामी आई’, दरभंगा में आरएसएस सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले का सख्त संदेश
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/17/article/image/Hindu-sammelan-darbhanga-(1)-1768646699596.webpRSS Sarkaryavah: हिंदू सम्मेलन को संबोधित करते दत्तात्रेय होसबाले। फोटो: जागरण
जागरण संवाददाता, दरभंगा। Hindu Conference Darbhanga: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने कहा कि इतिहास गवाह है कि जब भी हिंदू समाज में विभाजन हुआ, तब-तब विदेशी आक्रांताओं ने देश पर शासन किया। हिंदू समाज की एकता ही भारत को सशक्त बनाती रही है और यही उसकी सबसे बड़ी ताकत है।
दरभंगा जिले के लगमा स्थित ब्रह्मचर्य कुटी आश्रम में नरक निवारण चतुर्दशी के अवसर पर आयोजित विराट हिंदू सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत की परंपरा “वसुधैव कुटुम्बकम्” की भावना पर आधारित रही है, जिसमें पूरे विश्व को एक परिवार माना गया है। इसी सोच के कारण भारत ने कभी आक्रमणकारी बनने का मार्ग नहीं अपनाया, बल्कि ज्ञान, संस्कृति और मानवता का संदेश दुनिया तक पहुंचाया।
दत्तात्रेय होसबाले ने युवाओं से आह्वान किया कि वे अपने धर्म, संस्कृति और राष्ट्र के प्रति सजग रहें। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में समाज में एकता, सांस्कृतिक चेतना और सामाजिक समरसता को और मजबूत करने की जरूरत है। युवाओं की सक्रिय भूमिका से ही राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया को नई दिशा मिल सकती है।
उन्होंने कहा कि हिंदू समाज की संगठित शक्ति ही देश की अखंडता और सांस्कृतिक विरासत की रक्षा कर सकती है। सम्मेलन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु और समाज के विभिन्न वर्गों के लोग उपस्थित रहे।
सम्मेलन के बाद आरएसएस सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (डीएमसीएच) में आयोजित शताब्दी वर्ष संगोष्ठी को संबोधित करेंगे।
Pages:
[1]