cy520520 Publish time 1 hour(s) ago

जमशेदपुर के जुड़ी पंचायत में खुलेगा नि:शुल्क कोचिंग और कंप्यूटर सेंटर, विधायक संजीव सरदार ने किया शिलान्यास

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/17/article/image/jamshedpur-news-(71)-1768646818160.webp

विधायक संजीव सरदार ने किया शिलान्यास। (जागरण)



संवाद सूत्र, पोटका। विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा को गांव तक पहुंचाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए विधायक संजीव सरदार की पहल पर जुड़ी पंचायत के हाता स्थित टाटा रोड भेलाईटांड़ में नि:शुल्क कोचिंग एवं कंप्यूटर क्लासेस भवन निर्माण का शिलान्यास शनिवार को किया गया।

इस केंद्र के माध्यम से क्षेत्र के गरीब, अनाथ और जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।

नि:शुल्क कोचिंग सेंटर में कक्षा 8 से 10 तक के विद्यार्थियों को मैट्रिक परीक्षा की तैयारी कराई जाएगी। साथ ही विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी एवं कंप्यूटर शिक्षा भी पूरी तरह नि:शुल्क दी जाएगी।
शिक्षा से ही बनेगा सशक्त समाज : संजीव सरदार

शिलान्यास के दौरान विधायक संजीव सरदार ने कहा कि शिक्षा हमारे जीवन का सबसे बड़ा आधार है। यह न केवल हमें ज्ञान देती है, बल्कि सही और गलत में अंतर समझने की क्षमता भी विकसित करती है। शिक्षा से ही व्यक्ति आत्मनिर्भर बनता है और समाज में सम्मानजनक स्थान प्राप्त करता है।

उन्होंने कहा कि नि:शुल्क कोचिंग एवं कंप्यूटर क्लासेस का संचालन उनका चुनावी वादा था, जिसे अब धरातल पर उतारा जा रहा है। पोटका में पहले ही डिग्री कॉलेज का शिलान्यास किया जा चुका है और दर्जनों स्कूल भी +2 में अपग्रेड किए जा रहे है, कुछ ही महीनों में पोटका विधानसभा शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना लेगा। उन्होंने छात्र-छात्राओं से अपील की कि वे इस सुविधा का भरपूर लाभ उठाकर अपने जीवन में आगे बढ़ें।
तिरिंग में बनेगा 13 लाख से गार्ड रूम, मत्स्य उत्पादन को मिलेगा बढ़ावा

इसी क्रम में जुड़ी पंचायत के तिरिंग गांव स्थित मत्स्य विभाग की भूमि पर कृषि ऐंव पशु पालन विभाग द्वारा स्वीकृत गार्ड रूम निर्माण कार्य का भी शिलान्यास विधायक संजीव सरदार द्वारा किया गया। लगभग 13 लाख रुपये की लागत से बनने वाले इस दो कमरों के गार्ड रूम का निर्माण भवन निर्माण विभाग द्वारा कराया जा रहा है।

यह गार्ड रूम मत्स्य विभाग के पांच तालाबों की देखरेख के लिए बनाया जा रहा है। करीब चार दशकों बाद तिरिंग में पुनः मत्स्य उत्पादन शुरू होने पर ग्रामीणों ने खुशी जाहिर की।
विधायक अपने सभी वादे पूरे कर रहे हैं : सुधीर सोरेन

झामुमो पोटका प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड सरकार लगातार जनहित में बेहतर कार्य कर रही है।

पेसा कानून लागू कर सरकार ने जल, जंगल और जमीन की रक्षा के साथ ग्रामसभा को मजबूत किया है। उन्होंने कहा कि विधायक संजीव सरदार जन-जन के नेता हैं और अपने कार्यकाल में किए गए सभी चुनावी वादों को एक-एक कर पूरा कर रहे हैं, जिससे पोटका क्षेत्र को विकास की नई गति मिल रही है।

कार्यक्रम में मुखिया सुकलाल सरदार, मुखिया कार्तिक मुर्मू, पूर्व पार्षद चंद्रावती महतो, हीरामणि मुर्मू, झामुमो नेता सुनील महतो, बबलू चौधरी, सुधीर सोरेन, भुवनेश्वर सरदार, विधासागर दास, हितेश भगत, बिरेन पात्र, रमेश सोरेन, रोहितोष पाल, फलिन्दर गोप, जिकरुल होदा, डोबो चाकिया आदि उपस्थित थे।
Pages: [1]
View full version: जमशेदपुर के जुड़ी पंचायत में खुलेगा नि:शुल्क कोचिंग और कंप्यूटर सेंटर, विधायक संजीव सरदार ने किया शिलान्यास

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com