Chikheang Publish time 1 hour(s) ago

जाटोली कॉलेज परिसर में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का पानी भरने से बदतर हालात, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/17/article/image/GGR-(1)-1768646992589.webp

जाटौली मंडी स्थित राजकीय महाविद्यालय परिसर में भरा सीवर का पानी। जागरण



संवाद सहयोगी, पटौदी। राजकीय महाविद्यालय जाटोली के परिसर में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का पानी भरने से हालात बदतर बने हुए हैं। पानी की निकासी की मांग लेकर आर्य समाज मंदिर समिति जाटोली की समिति के तत्वावधान में लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।

शुक्रवार को दिए गए ज्ञापन में लोगों ने बताया कि महाविद्यालय के पास बनाए गए सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के पानी की निकासी की व्यवस्था न करने से उसका पानी महाविद्यालय परिसर में भरा हुआ है।
विद्यार्थियों को हो रही परेशानी

वर्षों से जमे इस पानी से तीव्र बदबू उठाती है तथा विद्यार्थियों का पढ़ना कठिन हो जाता है। इससे विद्यालय परिसर का एक भवन भी कंडम हो गया है। वे पिछले 5 वर्षों से समस्या के समाधान की मांग करते आ रहे हैं, परंतु आज तक समाधान नहीं किया गया।

हाल ही में मुख्यमंत्री द्वारा संबंधित अधिकारियों को दस दिन में निकासी व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई शुरू नहीं हुई। लोगों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो उन्हें आंदोलन और धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर होना पड़ेगा।

ज्ञापन सौंपने के दौरान आर्य समाज मंदिर के अध्यक्ष राज सिंह चौहान, पार्षद रवि चौहान एवं मास्टर सुरेंद्र सिंह चौहान आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें- बिना कागज मकान में विदेशी नागरिक मिलने पर एक्शन, गुरुग्राम पुलिस ने 75 फ्लैट मालिकों पर की एफआईआर
Pages: [1]
View full version: जाटोली कॉलेज परिसर में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का पानी भरने से बदतर हालात, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com