लग्जरी वाहनों से चर्चा में रहने वाले सतुआ बाबा फिर सुर्खियों में, डिफेंडर और पोर्श के बाद शिविर पहुंची मर्सिडीज बेंज
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/17/article/image/Luxury-Car-at-Satua-Baba-Camp-in-Prayagraj-Magh-Mela-1768647870186.webpखाकचौक व्यवस्था समिति के महामंत्री जगदगुरु संतोषाचार्य सतुआ बाबा के प्रयागराज माघ मेला स्थिति शिविर में नई मर्सिडीज बेंज। सौजन्य : समिति
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। माघ मेला में अपनी विशिष्ट जीवनशैली और लग्जरी वाहनों के कारण चर्चा में रहने वाले खाकचौक व्यवस्था समिति के महामंत्री जगदगुरु संतोषाचार्य सतुआबाबा फिर सुर्खियों में हैं। डिफेंडर और पोर्श जैसी महंगी गाड़ियों के बाद अब इनके शिविर में लगभग डेढ़ करोड़ रुपये कीमत की मर्सिडीज बेंज जीएलएस 450 टर्बो पहुंची है। नई लग्जरी एसयूवी के आगमन के साथ ही मेले में बाबा की मौजूदगी और भी आकर्षण का केंद्र बन गई है।
काफिले में लग्जरी वाहन आकर्षित करते हैं
सतुआ बाबा अपने काफिले के साथ पहुंचते हैं तो संतों और श्रद्धालुओं की दृष्टि स्वतः उनकी ओर खिंच जाती है। लग्जरी गाड़ियों का यह काफिला न केवल चर्चा का विषय बनता है बल्कि साधु-संतों की पारंपरिक छवि से अलग एक आधुनिक और भव्य जीवनशैली को भी दर्शाता है।
वाहन संग्रह में एक और उपलब्धि
मर्सिडीज बेंज जीएलएस 450 टर्बो अपने शक्तिशाली इंजन, अत्याधुनिक तकनीक और आरामदायक सुविधाओं के लिए जानी जाती है। यह खाकचौक व्यवस्था समिति के महामंत्री जगदगुरु संतोषाचार्य सतुआ बाबा के वाहन संग्रह में एक और खास उपलब्धि मानी जा रही है।
यह भी पढ़ें- मौनी अमावस्या को लेकर यूपी रोडवेज 3800 बसों का आज से विशाल बेड़ा, इन रूटों के यात्रियों को बसें मिलेंगी यहां से
यह भी पढ़ें- मौनी अमावस्या पर संगम स्नान को आ रहे, जान लें कहां रूट डायवर्जन व नो इंट्री प्वाइंट, कहां वाहन पार्क करें, किधर से जाएं संगम?
Pages:
[1]