cy520520 Publish time 2 hour(s) ago

बटाला रोड स्थित होंडा शोरूम में लाखों की चोरी, लुटेरा गिरोह शटर काटकर तिजोरी उठाकर फरार

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/17/article/image/20-1768647936960.webp

चोरों की तरफ से तोड़ा गया शटर।



जागरण संवाददाता, अमृतसर। अमृतसर के बटाला रोड स्थित अनेजा होंडा कंपनी के शोरूम में बीती रात चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। अज्ञात लुटेरा गिरोह के सदस्यों ने शोरूम का शटर काटकर भीतर प्रवेश किया और नकदी से भरी तिजोरी उठा ले गए। चोरी की पूरी घटना शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है, हालांकि अभी तक आरोपितों की पहचान नहीं हो सकी है। शोरूम के मैनेजर मनजिंदर सिंह ने बताया कि सुबह सुरक्षा कर्मी ने उन्हें फोन पर घटना की जानकारी दी। इसके बाद वह तुरंत शोरूम पहुंचे। उन्होंने बताया कि अपराधी इमारत के पीछे की ओर से शोरूम में घुसे और वर्कशॉप साइड से अंदर पहुंचकर सीधे तिजोरी तक पहुंचे।

तिजोरी को खोलने की बजाय आरोपित उसे उठाकर अपने साथ ले गए। मनजिंदर सिंह के अनुसार, शोरूम में रोजाना की तरह लाखों रुपये की राशि तिजोरी में रखी हुई थी। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि चोरी हुई राशि कितनी है, क्योंकि शोरूम प्रबंधन तिजोरी में रखी रकम का पूरा ब्यौरा तैयार कर रहा है।

यह भी पढ़ें- बठिंडा पुलिस ने जिले में चलाया कासो ऑपरेशन, नशे के हॉट स्पॉट एरिया की हुई सघन चेकिंग
https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/17/template/image/21-1768648354236.jpeg
चोरों की तरफ से तोड़ी गई तिजोरी।
सीसीटीवी में दिखे युवक, पुलिस ने जांच की शुरू

सीसीटीवी फुटेज में एक ही युवक वारदात को अंजाम देता दिखाई दे रहा है, लेकिन पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं उसके साथ कोई अन्य साथी बाहर खड़ा तो नहीं था। घटना की जानकारी मिलते ही थाना मोकमपुरा की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया।

यह भी पढ़ें- 11 लाख ठगी केस में आरोपित ने मांगी जमानत, चंडीगढ़ पुलिस की लापरवाही पर हाईकोर्ट सख्त, डीजीपी तलब
कटर से काटा शटर

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शटर काटने के लिए धारदार औजार या गैस कटर का इस्तेमाल किया गया है। पुलिस ने अज्ञात आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है।

पुलिस का कहना है कि इलाके में लगे अन्य कैमरों की भी जांच की जा रही है, ताकि आरोपी की गतिविधियों और भागने के मार्ग का पता लगाया जा सके। शोरूम प्रबंधन ने पुलिस से वारदात की जल्द से जल्द जांच कर आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की है।

यह भी पढ़ें- कॉन्स्टेबल की 20 साल पुरानी विभागीय सजा को हाईकोर्ट ने की रद, सीनियर अधिकारी के साथ झगड़े के कारण रोक दी थी वेतन वृद्धि
Pages: [1]
View full version: बटाला रोड स्थित होंडा शोरूम में लाखों की चोरी, लुटेरा गिरोह शटर काटकर तिजोरी उठाकर फरार

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com