LHC0088 Publish time 2 hour(s) ago

PM Kisan का लाभ पाने का आखिरी मौका: फार्मर रजिस्ट्रेशन का दूसरा चरण शुरू, 21 जनवरी तक चलेगा अभियान

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/17/article/image/Farmer-registration-PM-kissan-samman-1768648440134.webp

Farmer ID Bihar: भविष्य की अन्य कृषि योजनाओं को इसमें शामिल किया जाएगा। फाइल फोटो



संवाद सहयोगी, नरकटियागंज (पश्चिम चंपारण)। Farmer Registry Bihar: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ पाने से वंचित किसानों के लिए एक और अवसर मिला है। फार्मर रजिस्ट्री (Farmer Registry) के दूसरे चरण का विशेष अभियान शनिवार से प्रखंड क्षेत्र में शुरू हो गया है, जो 21 जनवरी तक सभी पंचायतों में चलेगा।

कृषि विभाग के निर्देशानुसार दूसरे चरण के पहले दिन राजपुर तुमकड़िया, भसुरारी, पुरैनिया हरसरी, केसरिया, बिनवलिया और गोखुला सहित कई पंचायतों में शिविर लगाए गए। कैंप में किसान सलाहकार, कृषि समन्वयक और राजस्व कर्मचारी मौजूद रहे।

प्रखंड कृषि पदाधिकारी (बीएओ) रोहित गौतम ने बताया कि किसान आईडी बनाना अब अनिवार्य कर दिया गया है। इसके बिना किसानों को न तो पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ मिलेगा और न ही भविष्य की अन्य कृषि योजनाओं में शामिल किया जाएगा।

उन्होंने किसानों से अपील की कि वे नजदीकी कैंप, सीएससी सेंटर या अपने मोबाइल के माध्यम से बिहार एग्री स्टैक पोर्टल पर जाकर पंजीकरण जरूर करा लें। उन्होंने बताया कि पहले चरण में अब तक 3255 किसानों की किसान आईडी बनाई जा चुकी है, जबकि 7053 किसानों का ई-केवाईसी पूरा किया गया है।
फार्मर रजिस्ट्रेशन क्या है?

फार्मर रजिस्ट्रेशन एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसके तहत किसानों का डिजिटल डाटाबेस तैयार किया जाता है। इसमें किसान को एक विशिष्ट किसान आईडी (Farmer ID) दी जाती है, जिसके आधार पर सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे बैंक खाते में पहुंचता है।
फार्मर रजिस्ट्रेशन क्यों जरूरी है?

[*]PM Kisan Samman Nidhi का पैसा पाने के लिए
[*]MSP पर फसल बिक्री के लिए
[*]कृषि उपकरण, बीज व खाद पर सब्सिडी के लिए
[*]फसल बीमा योजना का लाभ लेने के लिए
[*]किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के माध्यम से सस्ता ऋण पाने के लिए

जरूरी दस्तावेज

[*]आधार कार्ड
[*]बैंक पासबुक
[*]जमीन के कागजात (जमाबंदी/खसरा-खतौनी)
[*]आधार से लिंक मोबाइल नंबर
[*]पासपोर्ट साइज फोटो
Pages: [1]
View full version: PM Kisan का लाभ पाने का आखिरी मौका: फार्मर रजिस्ट्रेशन का दूसरा चरण शुरू, 21 जनवरी तक चलेगा अभियान

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com