SIR in UP : एक मकान में दर्शा दिए जाट, गुर्जर, ब्राह्मण और अनुसूचित जाति के 89 लोगों के वोट
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/17/article/image/SIR-update-1768649685984.webpप्रतीकात्मक फोटो
जागरण संवाददाता, शामली। जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) की तीनों विधानसभा क्षेत्रों की अनंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन हो चुका है। एसआइआर प्रक्रिया में शामिल न हो पाए एक लाख 63 हजार 458 मतदाताओं को नोटिस भेजने की तैयारी चल रही है।
इसी बीच शामली नगर में चार जातियों के 89 मतदाताओं के एक मकान में वोट दर्शाने का मामला प्रकाश में आया है। जिला निर्वाचन कार्यालय के प्रभारी अधिकारी ने एसडीएम सदर से प्रकरण में रिपोर्ट तलब की है।
एसआइआर की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद छह जनवरी को अनंतिम सूची का प्रकाशन हो चुका है। इसमें जिले की तीन विधानसभा क्षेत्रों के एक लाख 63 हजार 458 मतदाताओं के नाम हटाए गए हैं। छह जनवरी को अनंतिम सूची के प्रकाशन के बाद अब आठ लाख 12 हजार 239 मतदाता हो गए हैं।
अधिकारियों का दावा है कि एसआइआर के लिए बीएलओ ने घर-घर पहुंचकर सत्यापन किया है, जिसमें एक लाख 63 हजार 458 मतदाता अनुपस्थित पाए गए हैं, लेकिन जिला प्रशासन के सामने चौकाने वाला मामला सामने आया है। इसमें शहर के मुहल्ला दयानंद नगर में एक ही मकान संख्या-232 में नरेशपाल, विनोद कुमार, मुनेश, हेतेंद्र समेत 89 मतदाता दर्ज हैं।
खास बात यह है कि इस मकान में जाट, गुर्जर, ब्राह्मण और अनुसूचित जाति के लोगों के मत हैं। इसके अलावा खेड़ीकरमू के मकान संख्या-107 में भी 67 मतदाता दर्ज हैं, जबकि बनत के गांधीनगर मुहल्ले में कई मतदाताओं का मकान संख्या शून्य दर्शाया गया है। इससे साफ हो रहा है कि तहसील शामली क्षेत्र में एसआइआर में लापरवाही बरती गई है। बीएलओ के घर-घर सत्यापन न करने के कारण यह स्थिति सामने आ रही है।
इन्होंने कहा
शामली तहसील क्षेत्र में एक ही मकान में ज्यादा वोट मिलने की जांच शुरू हो गई है। एसडीएम सदर से रिपोर्ट मांगी गई है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
- विनय प्रताप सिंह भदौरिया, प्रभारी अधिकारी निर्वाचन कार्यालय
एक मकान में कई वोट व मकान संख्या गलत डाले जाने को लेकर प्रकरण की जांच चल रही है। इसमें शनिवार तक जांच पूर्ण कर रिपोर्ट सौंपी जाएगी।
- मनोज कुमार, तहसीलदार सदर
Pages:
[1]