रायबरेली में ऑनलाइन गेम में हारे रुपये, कर्ज उतारने के लिए चुना अपराध का रास्ता
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/17/article/image/23_08_2025-gaming_24023013-1768650555971.webpऑनलाइन गेम में हारे रुपये हारने के बाद कर्ज उतारने के लिए चुना अपराध का रास्ता।
जागरण संवाददाता, रायबरेली। आनलाइन गेमिंग के जाल में फंसकर लोग न सिर्फ अपनी गाढ़ी कमाई से हाथ धो बैठते हैं, बल्कि उनका हंसता खेलता परिवार भी उजड़ जाता है, लेकिन इसके बाद भी आज खासकर युवा वर्ग इसके दलदल में फंसता जा रहा है।
कंपनियां भी इस बात को अच्छे से जानती हैं, यही कारण है कि आए दिन मार्केट में नए-नए फीचर्स के साथ गेम लांच कर वह लोगों को फंसाती हैं और लोग आसानी से शिकार होकर अपना सबकुछ गवां देते हैं।
जिसकी भरपाई के लिए वह अपराध के रास्ते पर चल पड़ते हैं। कुछ ऐसा ही शुक्रवार को बस्तेपुर में हुई शिक्षक की पत्नी स्वप्निल उर्फ तनु की हत्या के मामले में सामने आया है।
आरोपित चंद्रमौलि उर्फ वैभव तिवारी को भी ऑनलाइन गेम की लत थी। जिसमें वह करीब 12 हजार रुपये हार गया। रुपये अदायगी के लिए उसने चोरी की योजना बनाई, लेकिन उसकी योजना सफल नहीं हुई और वह हत्या जैसे अपराध का आरोपित बन गया।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार योजना को अंजाम देने के लिए वह शिक्षक के घर गया, जहां तनु ने उसे चोरी करते देख लिया। पकड़े जाने के डर से उसने तनु की बेरहमी से हत्या कर दी।
पुलिस ने शनिवार को आरोपित को जेल भेजा है। कोतवाल शिव शंकर सिंह का कहना है कि आरोपित चंद्रमौलि उर्फ वैभव तिवारी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
जिन हाथों से लिया आशीर्वाद उसी से कर दी चाची की हत्या
बताया जा रहा है कि अपनी योजना के अनुसार आरोपित वैभव शिक्षक के घर गया, डोर बेल बजाई। बेल सुन तनु ने दरवाजा खोला तो आरोपित ने तनु के पैर छुए। तनु ने भी हमेशा की तरह उसे आशीर्वाद दिया, इसके बाद दोनों अंदर चले गए। तनु से वैभव से चाय के बारे में पूछा तो वैभव ने मना कर दिया, इसके बाद वह घर के काम लग गई।
इस दौरान तनु ने उससे कहा कि किचन में दूध चढ़ा है गैस बंद कर दो और कुछ खाना हो तो ले लो, लेकिन वैभव के दिमाग में तो कुछ और ही चल रहा था।
तनु को घर के काम में व्यस्त देख वह चुपके से कमरे में गया और आलमारी खोलकर आभूषण निकालने लगा। खटपट की आवाज सुन जब तनु कमरे में गई तो आरोपित ने पकड़े जाने के डर से बेरहमी से उसकी हत्या कर दी।
Pages:
[1]