पठानकोट बॉर्डर पर पाकिस्तान से भेजी गई बड़ी हथियार खेप बरामद, तीन AK-47 और पिस्तौल जब्त
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/17/article/image/27-1768651674141.webpजागरण संवाददाता, पठानकोट। पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान की ओर से भेजी गई हथियारों की एक बड़ी खेप को सीमा क्षेत्र में बरामद कर एक संभावित बड़े आतंकी हमले को विफल कर दिया है। शनिवार को जिला पुलिस द्वारा चलाए गए विशेष सर्च अभियान के दौरान पठानकोट के बमियाल बॉर्डर क्षेत्र से बड़ी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई। यह वही इलाका है जो पाकिस्तान सीमा से सटा होने के कारण अक्सर ड्रोन गतिविधियों और हथियारों की तस्करी को लेकर संवेदनशील माना जाता है।
डीआईजी बॉर्डर रेंज संदीप गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस को तीन AK-47 राइफलें, पांच मैगजीन, दो पिस्तौल, दो मैगजीन और अन्य विस्फोटक सामग्री मिली है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह खेप पाकिस्तान से संचालित बब्बर खालसा के आतंकी हरविंद्र सिंह उर्फ रिंदा द्वारा भेजी गई थी। पुलिस को आशंका है कि इन हथियारों के जरिए भारत में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की साजिश रची जा रही थी।
यह भी पढ़ें- घनी धुंध में दर्दनाक हादसा; ट्रक की टक्कर से बुलेट सवार फूफा-भतीजे की मौके पर मौत
ड्रोन से आ रही खेप
उन्होंने बताया कि ड्रोन के जरिए या सीमांत रास्तों का इस्तेमाल करके हथियारों की इस खेप को भारत में पहुंचाया गया होगा। पुलिस टीमें आसपास के इलाकों में और भी तलाशी अभियान चला रही हैं, ताकि संभावित संपर्कों या मॉड्यूल का पता लगाया जा सके।
डीआईजी संदीप गोयल ने कहा कि इस मामले में हरविंद्र सिंह उर्फ रिंदा और अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि हथियार किसके पास पहुंचने वाले थे और पंजाब व अन्य राज्यों में किस प्रकार की वारदात को अंजाम देने की योजना थी।
यह भी पढ़ें- इंडस्ट्री एरिया ग्रोथ सेंटर की दवा फैक्ट्री में सेहत विभाग की संयुक्त टीमों द्वारा औचक छापेमारी जांच
बॉर्डर क्षेत्रों में सुरक्षा की गई कड़ी
उन्होंने बताया कि बॉर्डर क्षेत्र में सुरक्षा को और कड़ा कर दिया गया है और ग्रामीणों से भी अपील की गई है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें। पुलिस का कहना है कि शुरुआती सफलता के बाद आगे भी अभियान जारी रहेगा ताकि किसी भी आतंकी साजिश को मौके पर ही नाकाम किया जा सके।
यह भी पढ़ें- बटाला रोड स्थित होंडा शोरूम में लाखों की चोरी, लुटेरा गिरोह शटर काटकर तिजोरी उठाकर फरार
Pages:
[1]