deltin33 Publish time 2 hour(s) ago

वाराणसी में मणिकर्णिका घाट मंदिर प्रकरण में मौके पर जा रहे कांग्रेस नेताओं की गिरफ्तारी

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/17/article/image/congress-1768651938787.webp

गिरफ्तारी उस समय की गई जब कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी गुरुधाम मंदिर अवलोकन करने जा रहे थे।



जागरण संवाददाता, वाराणसी। मणिकर्णिका घाट पर स्थित प्राचीन मंदिर के ध्वस्तीकरण के बाद उसकी मूर्तियों एवं अवशेषों को गुरुधाम मंदिर में सुरक्षित रखने के शासन-प्रशासन के दावों की सच्चाई जानने के लिए जा रहे कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रास्ते में ही गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी उस समय की गई जब जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी शांतिपूर्ण ढंग से गुरुधाम मंदिर में अवलोकन करने जा रहे थे।

गिरफ्तार किए गए नेताओं में महानगर अध्यक्ष राघवेन्द्र चौबे, प्रदेश प्रवक्ता संजीव सिंह, सतनाम सिंह, महानगर अध्यक्ष युवा कांग्रेस चंचल शर्मा, प्रमोद वर्मा, धीरज सोनकर, संतोष चौरसिया, अफसर ख़ान, नरसिंह वर्मा, खालिद सिद्दीकी, इमाम राजा शामिल हैं।

इस दौरान महानगर अध्यक्ष राघवेन्द्र चौबे ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और लोकतंत्र पर सीधा हमला है। हम लोग किसी प्रकार का प्रदर्शन या अव्यवस्था फैलाने नहीं, बल्कि शासन-प्रशासन और मंत्री व विधायक के दावों की सच्चाई जानने, मंदिर की मूर्तियों एवं अवशेषों का शांतिपूर्ण अवलोकन करने जा रहे थे।

बताया क‍ि जिला प्रशासन को इस कार्यक्रम की पूर्व सूचना दी गई थी तथा जिलाधिकारी से विधिवत अनुमति भी मांगी गई थी, जिसकी रिसीविंग हमारे पास मौजूद है। इसके बावजूद न तो अनुमति दी गई और न ही किसी प्रकार का संवाद किया गया, बल्कि सीधे शांतिपूर्ण कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया।

आरोप लगाया क‍ि यदि मूर्तियाँ वास्तव में सुरक्षित हैं, तो फिर कांग्रेस नेताओं को देखने से क्यों रोका जा रहा है? यह स्पष्ट करता है कि सरकार कुछ छिपाना चाहती है। काशी की आस्था, परंपरा और विरासत से खिलवाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे को सड़क से सदन तक उठाएगी। मोदी-योगी सरकार दमन और गिरफ्तारी के बल पर सवालों को दबा सकती है, लेकिन सच्चाई को नहीं। बताया क‍ि हम लोग सत्य और आस्था की लड़ाई लड़ रहे हैं और यह संघर्ष आगे भी जारी रहेगा। इस घटना ने राजनीतिक माहौल को और भी गरमा दिया है, और कांग्रेस पार्टी ने इस मुद्दे को लेकर व्यापक जन समर्थन जुटाने का निर्णय लिया है।
Pages: [1]
View full version: वाराणसी में मणिकर्णिका घाट मंदिर प्रकरण में मौके पर जा रहे कांग्रेस नेताओं की गिरफ्तारी

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com