हरियाणा: सरकारी अस्पतालों में इलाज में नहीं होगी दिक्कत, 160 करोड़ की पहुंचेंगी दवाइयां; सरकार ने दी मंजूरी
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/17/article/image/arti-rao-(3)-1768654310861.webpसरकारी अस्पतालों में जल्द पहुंचेंगी दवाइयां। फोटो जागरण
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा में सरकारी अस्पतालों के लिए जल्द ही दवाइयां और उपकरण खरीदे जाएंगे। स्पेशल हाई पावर परचेज कमेटी ने 160 करोड़ रुपये के खरीद प्रस्तावों को स्वीकृति दे दी है। विशेषकर एंटी रेबीज, दर्द निवारक और एंटीबायोटिक्स दवाइयों की खरीद से मरीजों को काफी राहत मिलेगी।
स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव की अध्यक्षता में हुई बैठक में छह पैथोडिटेक्ट मशीन, टीबी मरीजों की जांच के लिए 40 ट्रूनेट मशीन, लेबोरेटरी के लिए 36 आटोमेटिक हेमेटोलाजी एनालाइजर (फाइव पार्ट), आइसीयू के लिए 1156 सिरिंज इन्फ्यूजन पंप सहित विभिन्न सामान खरीदने को मंजूरी दी गई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल और स्वास्थ्य सेवाएं महानिदेशक डा. मनीष बंसल शामिल थे।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं और इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है। उपकरणों एवं दवाओं की खरीद यह सुनिश्चित करने के लिए की गई है कि सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में जरूरी दवाओं का पर्याप्त स्टाक और बिना किसी रुकावट के उपलब्धता बनी रहे। इससे मरीजों को समय पर और अच्छी क्वालिटी का इलाज मिल सकेगा।
Pages:
[1]