LHC0088 Publish time 2 hour(s) ago

Manikarnika Ghat: मणिकर्णिका घाट पर बुलडोजर एक्शन से बवाल! CM योगी बोले - बदनाम करने की साजिश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि वाराणसी में मणिकर्णिका घाट के रीडेवलपमेंट के दौरान जानबूझकर भ्रम और अफवाहें फैलाई जा रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सोशल मीडिया पर पुरानी और टूटी हुई मूर्तियों की तस्वीरें शेयर कर लोगों को गुमराह किया जा रहा है। एक मीडिया ब्रीफिंग में मुख्यमंत्री ने बताया कि काशी विश्वनाथ कॉरिडोर प्रोजेक्ट के समय भी इसी तरह की कोशिशें की गई थीं। उन्होंने कांग्रेस पर झूठा प्रचार फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि विकास कार्यों को बदनाम करने के लिए ऐसी साज़िशें रची जा रही हैं।



सीएम योगी ने दी ये जानकारी



सीएम योगी ने कहा, “कुछ लोग जानबूझकर काशी की छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। बाहर से टूटी-फूटी मूर्तियां लाकर उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर डाली जा रही हैं, ताकि भ्रम फैलाया जा सके। यह दावा किया जा रहा है कि मूर्तियों को तोड़ा जा रहा है, जबकि इससे बड़ा झूठ कुछ हो ही नहीं सकता।”




संबंधित खबरें
\“मराठी मानुष इस पाप को कभी माफ नहीं करेंगे\“; BMC चुनाव में ऐतिहासिक हार पर उद्धव ठाकरे का पहला बयान अपडेटेड Jan 17, 2026 पर 6:27 PM
\“जूतों से पीटना चाहिए...\“; चीफ गेस्ट नहीं बनाने पर आग बबूला हुए SP सांसद सनातन पांडे, अधिकारियों को दी सरेआम धमकी अपडेटेड Jan 17, 2026 पर 5:30 PM
Kanpur Murder Case: “मैंने उसका गला घोंट दिया, शव कंबल में लिपटा हुआ है“, पत्नी की हत्या के बाद युवक ने थाने में किया सरेंडर अपडेटेड Jan 17, 2026 पर 5:06 PM

रीडेवलपमेंट पर उठ रहे थे सवाल



वाराणसी का प्रसिद्ध मणिकर्णिका घाट हिंदू धर्म के सबसे पवित्र श्मशान घाटों में गिना जाता है। हाल ही में रीडेवलपमेंट अभियान के दौरान घाट पर बुलडोजर दिखने वाले कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए, जिसके बाद विवाद शुरू हो गया। इसके बाद इलाके में विरोध प्रदर्शन होने लगे। स्थानीय लोगों का कहना है कि विकास के नाम पर शहर की पुरानी विरासत को नुकसान पहुंचाया जा रहा है, जिससे उनकी धार्मिक और सांस्कृतिक भावनाएं आहत हुई हैं।



मंदिरों और मूर्तियों को पहुंचा नुकसान



विरोध प्रदर्शन की अगुआई कर रही पाल समाज समिति का आरोप है कि रीडेवलपमेंट के दौरान तोड़फोड़ में मंदिरों और मूर्तियों को नुकसान पहुंचा है, जिसमें लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर से जुड़ी करीब सौ साल पुरानी एक संरचना भी शामिल है। इस मामले को लेकर कांग्रेस ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है। कांग्रेस का आरोप है कि प्रधानमंत्री सिर्फ अपनी नेमप्लेट लगाने के लिए ऐतिहासिक धरोहरों को खत्म करना चाहते हैं।



अफवाहों को लेकर बात करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों को चेतावनी दी कि भावनाएं भड़काने के लिए एआई से बनाए गए फर्जी वीडियो फैलाए जा रहे हैं। उन्होंने साफ कहा कि सरकार ऐसी किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं करेगी, जो मंदिरों के शहर की धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत को नुकसान पहुंचाने के इरादे से की जाए।



मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस झूठा प्रचार कर रही है और सरकार ऐसे किसी भी व्यक्ति को बर्दाश्त नहीं करेगी जो लोगों की भावनाओं को भड़काने के लिए एआई से बने वीडियो का इस्तेमाल करता है। उन्होंने साफ कहा कि कांग्रेस से सरकार को किसी तरह का सबक लेने की जरूरत नहीं है। इससे पहले जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया था कि खुदाई के दौरान मिली मूर्तियों और कलाकृतियों को सुरक्षित तरीके से संभालकर रखा गया है और घाट पर निर्माण कार्य पूरा होने के बाद उन्हें दोबारा स्थापित किया जाएगा।
Pages: [1]
View full version: Manikarnika Ghat: मणिकर्णिका घाट पर बुलडोजर एक्शन से बवाल! CM योगी बोले - बदनाम करने की साजिश

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com