deltin33 Publish time 1 hour(s) ago

शादी के लिए सरकार देगी पूरे 1 लाख रुपये, फरवरी में 4 तारीखों को होंगे सामूहिक विवाह; बस करना होगा ये छोटा सा काम

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/17/article/image/02_12_2023-mass_marriage_2_23594638-1768655520278.webp



जागरण संवाददाता, मेरठ। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जिला प्रशासन फरवरी महीने में चार स्थानों पर सामूहिक विवाह कार्यक्रमों का आयोजन करेगा। यह कार्यक्रम एक फरवरी, चार फरवरी, आठ फरवरी और 12 फरवरी को होंगे। जिला प्रशासन ने इच्छुक पात्र व्यक्तियों से योजना का लाभ लेने के लिए आनलाइन आवेदन करने की अपील की है।

जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए मेरठ जनपद को कुल 748 कन्याओं का सामूहिक विवाह कराने का लक्ष्य आवंटित किया गया है। अभी तक इस लक्ष्य के सापेक्ष जिला प्रशासन 518 जोड़ों का विवाह करा चुका है।

अब फरवरी महीने में चार सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन चार अलग अलग स्थानों पर कराने की तैयारी है। प्रत्येक स्थान पर उस क्षेत्र के आसपास की नगर पालिका और नगर पंचायत क्षेत्र के पात्र जोड़ों का विवाह संपन्न कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि इच्छुक और पात्र व्यक्ति योजना का लाभ लेने के लिए वेबसाइट https://cmsvy.upsdc.gov.in पर आनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं।

इन तिथियों में इन स्थानों पर होगा सामूहिक विवाह

01 फरवरी

विरासत फार्म हाउस हसनपुर कदीम गढरोड (खरखौदा, माछरा, रजपुरा विकास खण्ड)

04 फरवरी

एमबी फार्म हाउस दौराला (सरधना, सरूरपुर, दौराला विकास खण्ड)

08 फरवरी

अवतार एस्टेट फार्म हाउस (जानी, मेरठ, रोहटा विकास खण्ड एवं नगर निगम मेरठ)

12 फरवरी

भगवती गार्डन छोटा मवाना निकट फ्लाई ओवर (मवाना, परीक्षितगढ, हस्तिनापुर विकास खंड)

प्रत्येक जोड़े पर खर्च होंगे एक लाख

जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के पात्र लोगों के विवाह कार्यक्रम में प्रत्येक जोड़े पर एक लाख रुपये की राशि खर्च की जाती है। जिसमें कन्या के बैंक खाते में 60 हजार रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे। 25 हजार रुपये मूल्य की वैवाहिक उपहार सामग्री प्रदान की जाएगी। जबकि 15 हजार रुपये विवाह कार्यक्रम आयोजन पर खर्च होंगे। पात्रता के लिए आवेदक के परिवार की वार्षिक आय सीमा अधिकतम तीन लाख रुपये है।
Pages: [1]
View full version: शादी के लिए सरकार देगी पूरे 1 लाख रुपये, फरवरी में 4 तारीखों को होंगे सामूहिक विवाह; बस करना होगा ये छोटा सा काम

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com