मेरठ में बाइक टक्कर से युवक की मौत, 105 दिन बाद एसएसपी के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/17/article/image/dead-body-1768655703855.webpजागरण संवाददाता, मेरठ। परतापुर थाना क्षेत्र में 105 दिन पहले बाइक की टक्कर से हुई युवक की मौत में एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने बाइक नंबर से आरोपित चालक की तलाश शुरू कर दी है। जिला गाजियाबाद के थाना निवाड़ी क्षेत्र के गांव सारा निवासी मीना ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनके पति राजू तीन अक्टूबर 2025 को अपनी ससुराल सरधना के गांव कुशावली में गए थे।
रात्रि में 11 बजे जब वह वापस अपने घर आ रहे थे तो दिल्ली-दून हाईवे स्थित प्लस हास्पिटल के सामन तेज रफ्तार बाइक ने राजू की बाइक में टक्कर मार दी थी। राहगीरों ने उन्हें गंभीर हालत में सुभारती अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पीड़िता ने बताया कि उसने घटना की जानकारी परतापुर थाना पुलिस को दी, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद पीड़िता ने सीओ व एसएसपी को प्रार्थना पत्र दिया। एसएसपी के आदेश पर थाना पुलिस ने 105 दिन बाद अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
Pages:
[1]