deltin33 Publish time 1 hour(s) ago

अंबेडकरनगर में 93 लाख रुपये से भूमिगत होने लगी हाईटेंशन लाइन, शॉर्ट-सर्किट से मिलेगी राहत

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/17/article/image/C-449-1-LKO1089-423022-1768655968647-1768655978478.webp

93 लाख रुपये से भूमिगत होने लगी हाईटेंशन लाइन।



संवाद सूत्र, अंबेडकरनगर। कलेक्ट्रेट, विकास भवन जिला अस्पताल न्यायालय तथा तहसील परिसर के आसपास अब बिजली के खंभों पर हाईटेंशन लाइन के तार नहीं नजर आएंगे। यहां बिखरे तारों को 92 लाख 78 हजार रुपये से खर्च कर भूमिगत (अंडरग्राउंड) किया जाएगा। इसमें 33 हजार व 11 हजार केवीए लाइन के तारों को भूमिगत किया जाना है।

लोक निर्माण विभाग में मध्यांचल विद्युत वितरण निगम को उक्त बजट दिया है। केबलों को सुरक्षित करने में लोक निर्माण विभाग द्वारा नाली निर्माण कराया जा रहा है।

पावर कॉरपोरेशन ने आने वाले दिनों में शहर के पोल से हाइटेंशन लाइनों को हटा कर भूमिगत करने का निर्णय लिया है। बिजली घर से ट्रांसफार्मर तक आने वाली लाइन को हाईटेंशन की श्रेणी में रखा जाता है।

बिजली से होने वाले हादसों पर रोक लगाने एवं निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए मध्यांचल विद्युत वितरण निगम अकबरपुर शहर में 11 हजार, 440 वोल्ट समेत 33 केवीए लाइन को अंडरग्राउंड किया जाएगा।

सड़क किनारे केवल को सुरक्षित रखने के लिए लोक निर्माण विभाग जिला अस्पताल गेट से तहसील परिसर तक, बसखारी रोड न्यायालय मार्ग, कलेक्ट्रेट तक दस लाख रुपये से पक्की नाली निर्माण कराकर पावर कारपोरेशन को सौंपेगा। नाली के बीच से बिजली के तार दौड़ेंगे।


एक साथ पूरे शहर की बिजली लाइन को अंडरग्राउंड नहीं किया जा सकता। अभी जिला अस्पताल, न्यायालय व तहसील परिसर संग विकास भवन व चिल्ड्रेनपार्क में बिजली आपूर्ति की लाइन को भूमिगत करने की तैयारी चल रही है। यहां आए दिन शॉर्ट-सर्किट होने से हादसा की संभावना बनती रहती है। नगर के भीड़भाड़ वाले ऐसे इलाकों का चयन करके भूमिगत केबल बिछाने के लिए निर्देशित किया है। -प्रेमचंद, अधिशासी अभियंता, पावर कॉरपोरेशन।

कचहरी मार्ग को चौड़ा करने की स्वीकृति मिली है। ऐसे में बिजली के खंभे हटाए जाने है। लोक निर्माण विभाग से पावर कारपोरेशन को इसके लिए 92 लाख 78 रुपये दिया गया है। उक्त बजट से बिजली की केबलों को भूमिगत करने के लिए निर्माण किया जा रहा है। -अजय जायसवाल, सहायक अभियंता, लोक निर्माण विभाग।
Pages: [1]
View full version: अंबेडकरनगर में 93 लाख रुपये से भूमिगत होने लगी हाईटेंशन लाइन, शॉर्ट-सर्किट से मिलेगी राहत

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com