Chikheang Publish time 1 hour(s) ago

बक्‍सर में 12 हजार से अधिक राशन कार्ड होगा रद! क‍िस प्रखंड में क‍ितने लोगों को लगेगा झटका?

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/17/article/image/Ration-card-1768656055706.webp

अपात्र लोगों के राशन कार्ड होंगे रद।



संवाद सहयोगी, डुमरांव(बक्सर)। एक-दो या सौ भी नहीं, पूरे 12 हजार राशन कार्ड रद किया जाएगा। बक्‍सर के महज एक अनुमंडल में इतनी संख्‍या है तो जिले भर का आंकड़ा सहज समझा जा सकता है।

अनुमंडल क्षेत्र के सात प्रखंडों को मिलाकर 12 हजार से अधिक अपात्र राशन कार्ड धारकों का कार्ड रद करने की कवायद जारी है।

यह कारवाई खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग, पटना द्वारा विभागीय पोर्टल पर संदिग्ध फेज-2 राशन कार्ड संबंधी डाटा विभाग से लागिन में उपलब्ध कराए जाने के बाद की जा रही है।

इस आंकड़े को देख अनुमंडल प्रशासन के कान खड़े हो गए है। खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग द्वारा जारी किए गए राशन कार्ड डाटा के मददेनजर अनुमंडलाधिकारी राकेश कुमार द्वारा सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को निर्देश दिया है।
सिमरी प्रखंड में सबसे ज्‍यादा राशन कार्ड घेरे में

उनसे राशन कार्ड की पात्रता और अपात्रता की जांच करते हुए प्रतिवेदन उपलब्ध कराए जाने को निर्देशित किया है। खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग द्वारा डुमरांव नगर में 337, डुमरांव प्रखंड में 22 सौ, चौंगाई में 630, ब्रहम्पुर में 2611, केसठ में 470, नावानगर में 1807, चक्की में 408 एवं सिमरी प्रखंड में 3862 राशन कार्ड अपात्र और पात्रता के सवाल पर संदिग्ध चिह्नि‍त क‍िए गए है।

विभागीय जानकार सूत्रों की मानें तो अपात्र संदिग्ध राशन कार्ड धारकों को जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों के माध्यम से सूचना प्रसारित किया गया है।

संदिग्ध अपात्र चिह्न‍ित होने वाले पात्र राशन कार्ड धारकों को प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी और आपूर्ति निरीक्षक के पास अभ्यावेदन समर्पित करना है।
Pages: [1]
View full version: बक्‍सर में 12 हजार से अधिक राशन कार्ड होगा रद! क‍िस प्रखंड में क‍ितने लोगों को लगेगा झटका?

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com