Chikheang Publish time 2 hour(s) ago

बिहार सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना: 859 अभ्यर्थियों को जल्द मिलेगी सहायता राशि

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/17/article/image/Bihar-Civil-Services-Incentive-1768657688400.webp

बिहार सरकार की सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना। ( सांकेतिक तस्वीर जागरण)



राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य सरकार द्वारा संचालित सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के तहत 71वीं बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा उत्तीर्ण 859 अभ्यर्थियों का आवेदन स्वीकृत किया गया।

इन आवेदनों का सत्यापन किया जा रहा है। इसके बाद संबंधित अभ्यर्थियों को प्रोत्साहन राशि जल्द भेजी जाएगी। 2021 से लागू इस योजना के तहत संघ लोक सेवा आयोग और बिहार लोक सेवा आयोग के प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण तीन हजार 628 महिला अभ्यर्थियों को लाभ मिला है।

इस योजना में सामान्य वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और पिछड़े वर्ग के महिलाओं को शामिल किया गया है। अब तक लाभार्थियों को 18 करोड़ 77 लाख रुपये की राशि हस्तांतरित की जा चुकी है।

इस योजना के अंतर्गत संघ लोक सेवा आयोग और बिहार लोक सेवा आयोग के प्रारंभिक चरणों को उत्तीर्ण सामान्य वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और पिछड़े वर्ग के महिला अभ्यर्थियों को 50 हजार रुपये और एक लाख रुपये तक की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।

यह सहायता अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा और आगे के चरणों की तैयारी के लिए दी जाती है। चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 में एक हजार 911 महिला अभ्यर्थियों को सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना का लाभ दिया गया है और 9 करोड़ 67 लाख 50 हजार रुपये की राशि उनके बैंक खातों में भेजी जा चुकी है।

वहीं, संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा 2025 के प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण 24 अभ्यर्थियों में एक लाख रुपये प्रति लाभुक की दर से कुल 24 लाख रुपये प्रोत्साहन राशि दी गई है।
Pages: [1]
View full version: बिहार सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना: 859 अभ्यर्थियों को जल्द मिलेगी सहायता राशि

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com