LHC0088 Publish time 1 hour(s) ago

मेरे हसबैंड ने ब्रेनवॉश...बिग बॉस फेम Sana Khan ने बॉलीवुड छोड़ने की बताई वजह

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/17/article/image/sana-khan-1768658500417.webp

बिग बॉस फेम सना खान ने बताई सच्चाई



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फॉर्मर एक्ट्रेस और बिग बॉस 6 फेम सना खान के बारे में अफवाह थी कि उन्हें इंडस्ट्री छोड़ने के लिए उनके हसबैंड द्वारा ब्रेनवॉश किया गया है। लेकिन अब इन अफवाहों पर खुद सना ने इन अफवाहों पर रिएक्शन किया है।

सना ने बॉलीवुड में टॉयलेट: एक प्रेम कथा जैसी फिल्मों में भी काम किया है। बता दें कि 2020 में शोबिज छोड़ने की घोषणा के ठीक एक महीने बाद, सना ने मुफ्ती अनस सैयद नाम के एक मुस्लिम मौलवी और बिजनेसमैन से शादी कर ली थी। जुलाई 2023 में, उनके पहले बेटे सैयद तारिक जमील का जन्म हुआ और जनवरी 2025 में, उनकी जिंदगी में दूसरे बच्चे, सैयद हसन जमील ने दस्तक दी।
सना ने दिया अफवाहों पर रिएक्शन

सना ने इस बात से इनकार किया है कि उनके पति ने उन्हें बॉलीवुड छोड़ने के लिए ब्रेनवाश किया था। पूर्व एक्ट्रेस सना खान, जो जय हो और टॉयलेट: एक प्रेम कथा जैसी फिल्मों और वेब सीरीज स्पेशल OPS के लिए जानी जाती हैं, उन्होंने एक बार फिर उन दावों का खंडन किया है कि उन्हें बॉलीवुड छोड़ने और अपनी जिंदगी बदलने के लिए ब्रेनवॉश किया गया था। बिग बॉस 6 के बाद मशहूर हुईं सना ने 2020 में अपने करियर के चरम पर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री छोड़ दी थी, और इसका कारण मानवता की सेवा करना और अपने बनाने वाले के आदेशों का पालन करना बताया था।

https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/17/template/image/sana-khan-(1)-1768659231361.png

यह भी पढ़ें- 57 की उम्र में दूल्हा बने CID के \“इंस्पेक्टर अभिजीत\“, 2 बच्चों के बाप ने दोबारा रचाई शादी

रश्मि देसाई के साथ हाल ही में हुई बातचीत में, सना ने शोबिज से दूर होने के अपने फैसले, मुस्लिम धर्मगुरु मुफ्ती अनस सैयद से अपनी गुपचुप शादी, और लगातार ऑनलाइन चल रही इस बात पर बात की कि उनके फैसलों पर किसी का प्रभाव था या वे उन पर थोपे गए थे। अपनी शादी के बारे में बात करते हुए, सना ने बताया कि यह पूरा प्रोसेस कितना सीक्रेट था, जिसकी जानकारी सिर्फ उनके माता-पिता को थी।

उन्होंने कहा, \“जब हमारी शादी पक्की हुई, तो यह एक टॉप सीक्रेट था, मेरी मम्मी और पापा के अलावा किसी को नहीं पता था। दूल्हे का नाम भी किसी को नहीं पता था\“। उन्होंने अपनी मेहंदी सेरेमनी के दौरान एक अजीब पल को याद करते हुए कहा, \“जब मैं मेहंदी लगवा रही थी, तो मेहंदी लगाने वाली आर्टिस्ट ने मुझसे पूछा कि दूल्हे का नाम क्या है। मैंने उससे कहा कि इसे खाली छोड़ दो, हम बाद में लिख देंगे\“।

https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/17/template/image/sana-khan-(2)-1768659240179.png
सना ने दिया ट्रोलर्स को जवाब

सना ने ट्रोलर्स को सीधे जवाब देते हुए कहा, \“कोई भी आपको ब्रेनवॉश नहीं कर सकता, ऐसा कभी नहीं होता। मुझे शांति चाहिए थी। एक इंसान को पैसा, शोहरत, नाम और इज्जत मिल सकती है, लेकिन आखिर में, वे अंदर की शांति की तलाश करते रहते हैं। मैं अपने पति से कहती रहती हूं कि मुझे उनसे बेहतर कोई नहीं मिल सकता था। यह सच में एक मुश्किल फैसला था, लेकिन मैंने इसे लिया\“।

यह भी पढ़ें- नए साल पर Arjun Bijlani के परिवार में पसरा मातम, इस सदस्य का अचानक हुआ निधन
Pages: [1]
View full version: मेरे हसबैंड ने ब्रेनवॉश...बिग बॉस फेम Sana Khan ने बॉलीवुड छोड़ने की बताई वजह

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com