यूपी में मतदाताओं को लिस्ट में नाम जुड़वाने का मौका, बूथों पर मौजूद रहेंगे बीएलओ
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/17/article/image/24_01_2024-voter_list_23636674_2122951-1765023069507-1766417693792-1768573926634-1768659660587.webpमतदाताओं को लिस्ट में नाम जुड़वाने का मौका।
जागरण संवाददाता, जौनपुर। निर्वाचन आयोग के निर्देश की कड़ी में रविवार को सभी बूथों पर बीएलओ सहित समक्ष अधिकारी मौजूद रहेंगे। ऐसे में जिन मतदाताओं का नाम सूची से कट गए है, वह ऑफलाइन आवेदन कर दोबारा जोड़वा सकते हैं। मतदाता सूची के आलेख्य प्रकाशन का बकायदा बाचन भी होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने बताया कि एसआइआर के तहत सभी नौ विधानसभाओं के सभी मतदेय स्थलों पर सुबह 10.45 बजे से शाम 4.15 बजे तक मृतक, शिफटेड, डुप्लीकेट एवं आलेख्य प्रकाशित मतदाता सूची को पढ़कर सुनाया जाएगा।
यदि किन्ही कारणों से मृतक, शिफ्टेड, डुप्लीकेट में चिन्हित मतदाताओं में से यदि कोई मतदाता उपस्थित पाया जाता। अथवा जिन मतदाताओं का नाम आलेख्य नामावली में सम्मिलित नहीं है तो ऐसे मतदाताओं का नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित कराने के लिए फार्म-6 घोषणा पत्र के साथ प्राप्त करेंगे।
बीएलओ को पास पर्याप्त संख्या में फॉर्म- 6, 7 व 8 एवं घोषणा-पत्र उपलब्ध रहेगा, जिसे भर कर जमा कराया जा सकता है। इसी कड़ी में शनिवार को जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में दिव्यांग मतदाता जागरूकता के लिए गठित कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई।
दिव्यांग मतदाताओं की दिव्यांगता के प्रकार सहित मतदान केंद्रवार मैपिंग सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी दिव्या शुक्ला को निर्देशित किया कि ऐसे दिव्यांग पेंशन के लाभार्थी जिनका नाम अभी मतदाता सूची में दर्ज नहीं है उनका नाम दर्ज कराएं।
Pages:
[1]