रूपनगर: मां ने बच्ची के साथ नहर में लगाई छलांग, महिला की मौत; बेटी की हालत गंभीर
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/17/article/image/dead-body-(8)-1768660455922.webpमां ने बच्ची के साथ नहर में लगाई छलांग। फोटो फाइल
जागरण संवाददाता, रूपनगर। गांव जटाणा की एक महिला द्वारा अपनी बच्ची समेत सरहिंद नहर में छलांग लगा दी। जिनको मौके पर एक टैंपू चालक और पुलिस कर्मचारी ने बच्चे और महिला को बाहर निकाला। थाना प्रमुख रजिंदर कुमार ने बताया कि जसप्रीत कौर (26) पत्नी सुखविंदर सिंह गांव जटाणा ने मानसिक परेशानी के कारण अपनी दो वर्षीय बच्ची निमरत कौर समेत सरहिंद नहर में छलांग लगा दी।
जिसको देखते ही एक टैंपू चालक ने नहर में छलांग मारकर इनको बचाने की कोशिश की। वहीं एक पुलिस कर्मचारी भाग सिंह ने अपनी दस्तार उतारकर जसप्रीत कौर और उसकी बच्ची को बचाने के लिए नहर में फेंककर मौके पर हाजिर लोगों के सहयोग से दोनों को नहर में से बाहर निकाला।
उन्होंने बताया कि वह पुलिस पार्टी समेत मौके पर पहुंचे और जसप्रीत कौर और निमरत कौर को यहां के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया। जहां डाक्टरों द्वारा जांच करने के उपरांत जसप्रीत सिंह को मृत घोषित कर दिया, जबकि निमरत कौर की हालत गंभीर होने के कारण उसको सरकारी अस्पताल मोहाली में भेज दिया।
उन्होंने बताया कि मृतक जसप्रीत कौर द्वारा नहर में छलांग लगाकर आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं लग सका। जबकि मृतका के पारिवारिक मेंबरों द्वारा भी इस संबंधी कोई बयान नहीं दिए हैं। थाना प्रमुख ने पुलिस कर्मचारी भाग सिंह और टैंपू चालक द्वारा दिखाई बहादुरी की प्रशंसा करते कहा कि इन दोनों को गणतंत्र दिवस मौके सम्मानित करने की सिफारिश की जाएगी।
Pages:
[1]