CM Awas Yojana: अपने घर का सपना होगा पूरा, 116 परिवार को मिलेगा मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/17/article/image/CM-Awas-Yojana-1768660380878.webpसांकेतिक तस्वीर।
जासं, मैनपुरी। जिले में गरीब और बेघर परिवारों के लिए राहत भरी खबर है। जीरो पावर्टी अभियान के तहत चिह्नित 116 परिवार को मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) का लाभ दिया जाएगा। इन परिवारों को पक्का आवास उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
परियोजना निदेशक सत्येंद्र कुमार ने बताया कि गांव-गांव सर्वे कर ऐसे परिवारों की पहचान की गई थी, जो अब तक किसी भी आवासीय योजना से वंचित थे और बेहद कमजोर आर्थिक स्थिति में जीवन यापन कर रहे थे। सर्वे के बाद पात्र परिवारों की सूची तैयार कर शासन को भेजी गई थी, जिसे अब स्वीकृति मिल गई है।
मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत प्रत्येक चयनित परिवार को चरणबद्ध तरीके से धनराशि दी जाएगी, जिससे वे अपने आवास का निर्माण करा सकें। आवास के साथ शौचालय, बिजली और पेयजल जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।
योजना का लाभ पूरी पारदर्शिता के साथ पात्र परिवारों तक पहुंचाया जाएगा। निर्माण कार्य की नियमित निगरानी की जाएगी, ताकि समय से गुणवत्तापूर्ण आवास तैयार हो सकें।
Pages:
[1]