Chikheang Publish time 1 hour(s) ago

लखनऊ में बुजुर्ग समेत दो के खाते से पार की रकम, खुद को बताया CRPF अधिकारी

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/17/article/image/26_02_2025-scam_jagran_23891330-1768492960480-1768660958269.webp



जागरण संवाददाता, लखनऊ। सीआरपीएफ अधिकारी और निजी कंपनी के मैनेजर बनकर साइबर जालसाजों ने बुजुर्ग समेत दो लोगों से 4.98 लाख रुपये ठग लिए। कथित सीआरपीएफ अधिकारी ने खुद को आइएएस का परिचित बनकर बुजुर्ग को फंसाया था। वहीं, दो अन्य मामलों में दो लाेगों के खाते से 1.08 लाख जालसाज ने उड़ा लिए। साइबर ठगी के यह मामले गोमतीनगर, काकोरी व विकासनगर के हैं।

गोमतीनगर के विशालखंड-1 निवासी 60 वर्षीय रविकांत तिवारी ने बताया कि 12 जनवरी की शाम आईएएस आलोक कुमार के मैसेज आया। बताया कि दोस्त आशीष कुमार सीआरपीएफ में तैनात हैं। उन्हें आपका नंबर दिया है। उसके बाद सीआरपीएफ अधिकारी बनकर जालसाज ने बात की। बोला कि प्रयागराज में पोस्टिंग थी।

अब ट्रांसफर जम्मू कश्मीर हो गया है। फर्नीचर का काफी सामान है। 1.20 लाख रुपये ट्रांसफर कर दीजिए तो सीआरपीएफ के ट्रक से सामान भेज देंगे। जालसाज ने बातों में फंसाकर जानकारी हासिल की। उसके बाद खाते से 3,54,500 रुपये पार कर दिए। ठगी की जानकारी होने पर पीड़ित रविकांत ने गाेमतीनगर थाने में आईटी एक्ट की रिपोर्ट दर्ज करायी है।

वहीं, काकोरी के हाता हजरत साहब निवासी कौशिक कुमार के पास एसबीआइ का क्रेडिट कार्ड है। कुछ दिन पहले उनके पास एक काल और मैसेज आया। उसके बाद जालसाज ने खाते से तीन बार में 55 हजार रुपये गायब कर दिए। इसी थाना क्षेत्र के कठिंगरा निवासी अशोक कुमार का खाता स्टेट बैंक आफ इंडिया में है।

उन्होंने बताया कि साइबर जालसाज ने उनके खाते से 53,029 रुपये निकाल लिए। साइबर क्राइम सेल में शिकायत करने के बाद पीड़ित ने काकोरी थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है। उधर, विकासनगर सेक्टर-12 स्थित विनायकपुरम निवासी अशोक कुमार रामजगत ने बताया कि भवन निर्माण के लिए अल्ट्राटेक सीमेंट के लिए गूगल पर सर्च किया। एजेंसी का नंबर देख काल की।

जालसाज ने सीमेंट का रेट बताते हुए 15 प्रतिशत डिस्काउंट देने का झांसा दिया। 350 बोरी पर डिस्काउंट कर 87,675 रुपये जमा करने को कहा। पीड़ित ने रुपये भेज दिए। सीमेंट न पहुंचने पर संपर्क किया तो 27,825 रुपये और मांगे।

पीड़ित ने 27,828 रुपये भेजे तो बोला कि तीन रुपये अधिक भेज देने से अकाउंट टेली नहीं हो रहा है। आप वही रकम भेजिए तो पुरानी रकम वापस कर दूं। इस तरह जालसाज ने उनसे कई बार में कुल 1,43,329 रुपये ऐंठ लिए। पीड़ित ने विकासनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है।
Pages: [1]
View full version: लखनऊ में बुजुर्ग समेत दो के खाते से पार की रकम, खुद को बताया CRPF अधिकारी

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com