KMP एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे का कहर, बहादुरगढ़ के पास आपस में भिड़े 22 वाहन; डॉक्टर दंपती समेत 22 घायल
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/17/article/image/fffff-1768660935532.webpकेएमपी पर सड़क से हटाई गई क्षतिग्रस्त गाड़ी और लगा जाम। जागरण
जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़। शनिवार सुबह इलाके में घने कोहरे के बीच अलग-अलग रास्तों पर कई हादसे हुए। अकेले KMP एक्सप्रेसवे पर बहादुरगढ़ के पास 10 किलोमीटर के दायरे में तीन अलग-अलग जगहों पर 22 गाड़ियां आपस में टकरा गईं। इनमें करनाल के असंध में अस्पताल चलाने वाले एक डॉक्टर के परिवार की सफारी कार एक कंटेनर ट्रक के नीचे कुचल गई।
डॉक्टर दंपति और उनके दो बच्चों समेत नौ लोग घायल हो गए। हादसों की वजह से KMP पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया, जिससे लोग घंटों तक फंसे रहे। गाड़ियों को हटाने के बाद सड़क साफ की गई। इस बीच, दोपहर तक अलग-अलग हादसों में घायल हुए 22 लोगों को बहादुरगढ़ के ट्रॉमा सेंटर लाया गया। इनमें से दस को दूसरे अस्पतालों में रेफर कर दिया गया।
https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/17/template/image/67973353-1768661112061.jpg
केएमपी से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाता अमला। जागरण
बाकी घायलों में से कुछ को उनके रिश्तेदार दूसरे अस्पतालों में ले गए, जबकि मामूली रूप से घायल लोग इलाज के बाद घर चले गए। शनिवार को इलाके में घना कोहरा छाया रहा, जिससे KMP एक्सप्रेसवे पर कई हादसे हुए। बहादुरगढ़ के पास मांदोठी और बुपनिया के बीच चौदह गाड़ियां आपस में टकरा गईं।
https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/17/template/image/67970134-1768661181530.jpg
केएमपी एक्सप्रेस-वे पर बहादुरगढ़ के एरिया में कंटेनर ट्रक के नीचे घुसी करनाल के डाक्टर की सफारी गाड़ी। जागरण
इनमें सात कंटेनर ट्रक, पांच कारें और दो ट्रेलर शामिल थे। कंटेनर ट्रक के नीचे कुचली गई सफारी कार में असंध के अस्पताल मालिक डॉ. राजेश, उनकी पत्नी डॉ. मीनाक्षी, पुलिस अधिकारी जोगिंदर (सुरक्षा ड्यूटी पर), और परिवार के सदस्य आशुतोष, मंजुला, दो बच्चे रिशु और रवि, ड्राइवर मनजीत और रोहित नाम का एक और व्यक्ति सवार थे। इन सभी को गंभीर चोटें आईं और उन्हें दूसरे अस्पतालों में रेफर कर दिया गया। असाउधा ले-बाय और रेलवे क्रॉसिंग के पास भी हादसे हुए।
https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/17/template/image/67970151-1768661147225.jpg
केएमपी एक्सप्रेस-वे पर कंटेनर ट्रक के नीचे घुसी करनाल के डाक्टर की सफारी गाड़ी और मौके पर मौजूद लोग। जागरण
इन दोनों जगहों पर कुल आठ गाड़ियां आपस में टकरा गईं। ट्रॉमा सेंटर लाए गए अन्य घायलों में विकास, उमेश, शिवप्रकाश, कंवरपाल, अंकित, सुधीर, सुरेंद्र, मध्य प्रदेश के हातिम और बल्लू सिंह, बहादुरगढ़ के जतिन, ट्रक ड्राइवर सोनू और सिकंदर, और हेल्पर आदित्य शामिल थे। इनमें से कुछ को मामूली चोटें आईं।
घटनाओं की जानकारी मिलने पर KMP ट्रैफिक पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचे। राहगीरों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। बाद में, क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त गाड़ियों को हटाया गया और KMP पर ट्रैफिक बहाल किया गया। एक साथ इतने सारे घायल लोगों के आने से, ट्रॉमा सेंटर में डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ इलाज देने के लिए लगातार इधर-उधर भाग-दौड़ कर रहे थे।
यह भी पढ़ें: घर में खेल रहा डेढ़ साल का मासूम पानी से भरी बाल्टी में औंधे मुंह गिरा, मौत से पसरा मातम; मां का रो-रोकर बुरा हाल
Pages:
[1]