deltin33 Publish time 1 hour(s) ago

बैंकॉक और म्यांमार से तस्करी कर लाए जा रहे 11.67 करोड़ का सोना और गांजा जब्त, आईजीआई एयरपोर्ट पर बड़ी बरामदगी

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/17/article/image/goldbisc-1768622500943-1768661256013-1768661267892.webp

प्रतीकात्मक तस्वीर।



जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर कस्टम के अधिकारियों ने तस्करी के खिलाफ दो बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 11.67 करोड़ रुपये मूल्य का सोना और गांजा बरामद किया है। 15 जनवरी को टर्मिनल-3 पर तैनात सतर्क अधिकारियों ने बैंकाक से तस्करी कर लाए जा रहे 8.77 करोड़ रुपये के उच्च गुणवत्ता वाले हाइड्रोपानिक गांजा के साथ दो भारतीयों को दबोचा था, वहीं एक अन्य कार्रवाई में म्यांमार के तीन नागरिकों से 2.90 करोड़ रुपये मूल्य की सोने बार जब्त कीं। दोनों ही मामलों में आरोपितों को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
9 पाॅलिथीन पाउच में करीब 8.7 किलो हरा नशीला पदार्थ मिला

कस्टम के अतिरिक्त आयुक्त अनूप कुमार के अनुसार, पहली सफलता बैंकॉक से फ्लाइट नंबर टीजी 315 द्वारा दिल्ली पहुंचे दो भारतीय यात्रियों की स्पॉट प्रोफाइलिंग के दौरान मिली। शक होने पर जब इन यात्रियों के गहरे नीले रंग के ट्राली बैग की एक्स-रे जांच और तलाशी ली गई , तो उसमें कुछ संदिग्ध पैकेट दिखे।

जांच करने पर बैग के भीतर 9 पाॅलिथीन पाउच में कुल 8,771.5 ग्राम (करीब 8.7 किलो) हरा नशीला पदार्थ छुपाया गया था। जांच में इसके गांजा होने की पुष्टि हुई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग 8.77 करोड़ रुपये आंकी गई है। दोनों आरोपितों को एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया

दूसरी कार्रवाई प्रिवेंटिव शिफ्ट के अधिकारियों द्वारा की गई। यांगून (म्यांमार) से फ्लाइट नंबर 8एम620 द्वारा दिल्ली पहुंचे म्यांमार के तीन नागरिकों को ग्रीन चैनल पार करते समय संदेह के आधार पर रोका गया था। गहन तलाशी में उनके पास से सोने की 13 बार (बिस्कुट) बरामद हुईं। जब्त सोने का कुल वजन 2158 ग्राम है, जिसकी कीमत 2,89,81,530 रुपये बताई जा रही है। अधिकारियों ने सीमा शुल्क अधिनियम की धारा 110 के तहत सोना जब्त कर तीनों विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें- धर्म विशेष की प्रार्थना को लेकर स्कूल विवाद में घिरा, प्रार्थना गीत न गाने पर छात्र से 50 उठक-बैठक का आरोप
Pages: [1]
View full version: बैंकॉक और म्यांमार से तस्करी कर लाए जा रहे 11.67 करोड़ का सोना और गांजा जब्त, आईजीआई एयरपोर्ट पर बड़ी बरामदगी

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com