cy520520 Publish time 1 hour(s) ago

सीएम नीतीश का बड़ा निर्देश, अब आवेदकों को पोस्ट से मिलेगी शिकायत समाधान की जानकारी

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/17/article/image/CM-Nitish-visit-to-East-champaran-1768663899614.webp

Bihar government order:सीएम ने अधिकारियों को नागरिकों का विशेष ख्याल रखने को कहा। जागरण






जागरण संवाददाता, मोतिहारी (पूर्वी चंपारण)। Nitish Kumar instructions: समृद्धि यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मोतिहारी के गांधी मैदान में जिले की विकासात्मक और कल्याणकारी योजनाओं की गहन समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि अब आम लोगों की समस्याओं के समाधान की जानकारी आवेदकों को डाक के माध्यम से भेजी जाएगी, ताकि उन्हें कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रगति यात्रा के दौरान जिन योजनाओं को स्वीकृति दी गई है, उनका क्रियान्वयन तेज़ी से किया जाए। साथ ही सात निश्चय-2 के तहत संचालित योजनाओं को बेहतर ढंग से पूरा करने और सात निश्चय-3 के तहत तय कार्यक्रमों पर प्रभावी रूप से काम शुरू करने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि 20 नवंबर 2025 को नई सरकार के गठन के बाद राज्य को देश के सर्वाधिक विकसित राज्यों की श्रेणी में लाने के उद्देश्य से सात निश्चय-3 की शुरुआत की गई है। इसके तहत सातवां निश्चय “सबका सम्मान–जीवन आसान” है, जिसका मुख्य लक्ष्य आम नागरिकों की दैनिक समस्याओं को कम कर उनके जीवन को सरल बनाना है।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक सप्ताह सोमवार और शुक्रवार को सभी सरकारी कार्यालयों में पदाधिकारी आम लोगों से सम्मानपूर्वक मिलें, उनकी शिकायतों को संवेदनशीलता के साथ सुनें और समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करें। यह व्यवस्था ग्राम पंचायत, थाना, अंचल, प्रखंड, अनुमंडल, जिला, प्रमंडल और राज्य स्तर के सभी कार्यालयों में लागू होगी।

उन्होंने यह भी कहा कि सरकारी कार्यालयों में आने वाले नागरिकों के लिए बैठने, पेयजल और शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाए। यह नई व्यवस्था 19 जनवरी 2026 से प्रभावी रूप से लागू करने का निर्देश दिया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी अधिकारी योजनाओं को पूरी संवेदनशीलता और जिम्मेदारी के साथ लागू करें, ताकि बिहार को विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया जा सके।

समीक्षा बैठक में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, डीजीपी विनय कुमार, तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त गिरिवर दयाल सिंह, जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल, पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात सहित कई वरीय अधिकारी उपस्थित थे।
Pages: [1]
View full version: सीएम नीतीश का बड़ा निर्देश, अब आवेदकों को पोस्ट से मिलेगी शिकायत समाधान की जानकारी

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com