cy520520 Publish time 1 hour(s) ago

ओडिशा में गौ तस्करों के घर पुलिस का छापा, करोड़ों रुपये कैश और सोना-चांदी जब्त; हिरासत में लिए गए 9 लोग

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/17/article/image/ODISHA-POLICE-RAID-1768664734692.webp

जब्त किया गया पैसा और सोना-चांदी। (जागरण)



संवाद सूत्र, बड़बिल। ओडिशा की क्योंझर पुलिस ने शनिवार को भद्रक के पुराना बाजार थाना अंतर्गत मुल्लासाही में एक संदिग्ध पशु माफिया के घर पर धावा बोला गया।

आरोपित की पहचान भद्रक के मुल्लासाही निवासी शेख ताजुद्दीन के रूप में हुई। आरोपित के घर में मिले 500 रुपये के नोटों के बंडल में 60 लाख रुपये नकद बरामद हुए, जिसे गिनने के लिए पुलिस को नगद गिनने वाली मशीनें मंगवानी पड़ीं।

यह कार्रवाई गौ तस्करी रैकेट के मुख्य सरगना को पकड़ने और रैकेट पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से की गई। आरोपित के खिलाफ पहले दर्ज शिकायतों के आधार पर छापा मारा गया।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार भद्रक बाईपास रोड पर आरोपी का मार्केट काम्प्लेक्स और रेजिडेंशियल कॉलेज भी है। क्योंझर एसपी नितिन कुशलकर के नेतृत्व में यह अभियान पांच जिलों भद्रक, जाजपुर, मयूरभंज, क्योंझर और खोरधा में नौ स्थानों पर चलाया गया।

क्योंझर जिला के शंकरपुर निवासी टीपू सुल्तान के आवास से 30 लाख रुपये और सोने चांदी के आभूषण, मयूरभंज जिला के बीसोई निवासी मृत्युंजय महापात्र के घर से 30 लाख रुपये, झारपोखरिया निवासी सुजीत मोहंती के घर से 32 लाख रुपये और आभूषण बरामद किए गए हैं।

इस ऑपरेशन में एक डीएसपी, दो इंस्पेक्टर, छह सब-इंस्पेक्टर और फोर्स की दो प्लाटून शामिल थीं। अभियान में कुल नौ लोगों को हिरासत में लिया गया, जिनके पास से 1.40 करोड़ नगद, लगभग एक किलो सोना, तीन किलो चांदी के आभूषण, 11 चारपहिया और 13 दोपहिया वाहन, भूमि, रियल इस्टेट दस्तावेज, बैंक स्टेटमेंट और मोबाइल फोन जब्त किए गए।

पुलिस ने बताया कि यह रैकेट पिछले वर्ष क्योंझर में पुलिस पर हमला करने में भी शामिल था। गौ तस्करी मामलों में अब तक 20 से अधिक एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं और रैकेट के माध्यम से सौ करोड़ से अधिक की अवैध उगाही की गई।

एसपी कुशलकर ने कहा कि इस कार्रवाई से रैकेट के बड़े सरगना पर शिकंजा कसते हुए क्षेत्र में गौ सुरक्षा और कानून-व्यवस्था को मजबूत संदेश मिलेगा। पुलिस का कहना है कि एनालिसिस जारी है और उम्मीद है कि आगामी दिनों में एक सौ करोड़ से अधिक की संपत्ति का खुलासा होगा।
Pages: [1]
View full version: ओडिशा में गौ तस्करों के घर पुलिस का छापा, करोड़ों रुपये कैश और सोना-चांदी जब्त; हिरासत में लिए गए 9 लोग

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com